आँपरेशन मुस्कान के तहत 03 वर्ष पूर्व गुमी बालिका पन्ना पुलिस ने किया दस्तयाब परिजनों को सुपुर्द कर परिवार की लौटाई मुस्कान
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 23/09/2018को फरियादिया ने थाना बृजपुर में अपनी 17 वर्षीय पुत्री की गुमने की रिपोर्ट की थी जिस पर थाना बृजपुर में अप. क्रमांक 184/ 2018 धारा - 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था ।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहीः- श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा पन्ना के समस्त थाना प्रभारियो को नावालिक बालक एवं बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु आँपरेशन मुस्कान चलाया जाकर अधिक से अधिक बालक बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु दिशा निर्देश जारी किए गये है। उक्त निर्देशो के पालन मे श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय अजयगढ़ श्री बी एस परिहार के मार्गदर्शन में उपरोक्त बालिका की दस्तयाबी हेतु थाना प्रभारी बृजपुर उप निरीक्षक बखत सिंह द्वारा टीम गठित कर सउनि श्री राकेश सिंह बघेल आरक्षक प्र.आ. सुरेन्द्र प्रजापति म.आ. पुनीता एवं जिला साइबर सेल टीम से मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार अपहृता उपरोक्त को आज दिनांक 30/08/2021 को ग्राम इमलिया थाना नरवर जिला शिवपुरी से दस्तयाब किया गया एवं परिजनों को सुपुर्द किया
सराहनीय योगदानः- उप निरीक्षक बखत सिंह सउनि श्री राकेश सिंह बघेल आरक्षक प्र.आ. सुरेन्द्र प्रजापति म.आ. पुनीता एवं सायबर सेल पन्ना से प्र. आर नीरज रैकवार, राहुल सिह बघेल, आर धर्मेन्द्र सिह राजावत, आशीष अवस्थी, राहुल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा।
No comments