ट्रेन से कटकर रेलवे पटरी पर विक्की अहिरवार,22 वर्षीय, निवासी ग्राम बूढ़ा का मिला कटा हुआ शव--
ग्राम ब्रजपुरा के बूढ़ा बांध के रेलवे पुल पर मिली कटी हुई लाश, रेलवे पटरी पर मृतक के पास मिले डिस्पोजल गिलास एवं नमकीन के पैकेट--!!
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छतरपुर म.प्र के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ब्रजपुरा के बूढ़ा बांध के रेलवे पुल पर मिली लाश, रेलवे पटरी पर मृतक के पास मिले डिस्पोजल गिलास एवं नमकीन के पैकेट,मृतक का नाम विक्की अहिरवार,22 वर्षीय, निवासी ग्राम बूढ़ा बताया
गया है।
No comments