ads header

Breaking News

ओरछा के राजा राम की लीला का पोस्टर लॉन्च * श्रीमती अनुराधा पोडवाल ओरछा की रामलीला में उपस्थित रहेंगी

 नई दिल्ली! * डॉ. राकेश मिश्र के निवास स्थान नार्थ एवेन्यू दिल्ली पर विश्व प्रसिद्ध भजन गायिका पद्मश्री डॉ. अनुराधा पौडवाल जी पधारीं। इस अवसर पर ओरछा के राजा राम की लीला के चेयरमैन श्री सत्यभूषण जैन एवं अध्यक्ष श्री वी. पी. टंडन जी ने उनका परंपरागत ढंग से स्वागत किया। आगामी छह  से 15 अक्टूबर 2021  तक होने वाली भव्य वर्चुअल राम लीला की विस्तृत जानकारी डॉ. राकेश मिश्र द्वारा दी गई।श्रीमती पोडवाल ने समिति को आशीर्वाद देते हुये  कहा कि वह इस रामलीला में अवश्य सम्मिलित होंगीं। इस कार्यक्रम में  रामलीला समिति के पदाधिकारी उपाध्यक्ष नवरत्न गुप्ता (बीकानेर वाले), अनूप नारंग (एल्प्स इंटरनेशनल), डॉ. राकेश वर्मा ( सफ़दरजंग हास्पिटल), डॉ. सी के. . दुर्गा(वरिष्ठ सर्जन, डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल ) डॉ. अनूप कुमार (विभागाध्यक्ष यूरोलॉजी), डॉ . राजेश सर्वज्ञ (मुंबई), प्रभात कुमार जी( प्रभात प्रकाशन) राहुल राजपाल, ऋषभ जैन, शशिकांत मिश्रा सहित न्यास के अध्यक्ष डॉ.  राकेश मिश्र उपस्थित रहे। श्रीमती प्रमिला मिश्रा ने पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की ओर से अतिथियों का स्वागत  किया व स्मृति चिन्ह भेंट किये । इस अवसर पर ओरछा रामलीला का पोस्टर अनुराधा पोडवाल के कर कमलों से जारी किया गया। 10 दिनों तक चलने वाली अंतर्राष्ट्रीय रामलीला की विस्तृत जानकारियां दी गईं व सबका आभार व्यक्त किया।अनेक केंद्र सरकार व राज्य सरकार के मंत्रियों की स्वीकृति समिति को प्राप्त हो रही है।






No comments