नौतनवा नगर में बेतरतीब दौड़े नंगे जर्जर तार, जर्जर बिधुत ट्रांसफार्मर,नई आबादी में विधुत पोल की कमी,
आबादी के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तारो को आबादी से दूर करने तथा लोकल फाल्ट को रात में ठीक करने हेतू नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने आज अधिशासी अभियंता पूर्वांचल विधुत वितरण खण्ड नौतनवा को सम्बोधित एक ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी नौतनवा रमेश सिंह को सौप कर जल्द से जल्द उक्त समस्या का निदान करने की अपील किया।
इस अवसर पर *पालिका अध्यक्ष ने बताया कि “नगर में दशकों पूर्व लगे नंगे तार,जर्जर केबल तार, बिधुत ट्रांसफार्मर की छमता बृद्धि नही की गई है नगर की आबादी जिस रफ्तार से बढ़ी उस रफ्तार से उपरोक्त समस्याओं को अपग्रेड नही किया गया जिसके कारण कई समस्याएं उत्तपन्न हो रही है।
उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि “उपरोक्त समस्याओं से सम्बंधित एक ज्ञापन हमे प्राप्त हुआ है,पालिका कर्मियों तथा विधुत कर्मियों की एक संयुक्त टीम गठित कर समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।
इस अवसर पर शाहनवाज खान,जलकल अभियंता सुरेन्द्र यादव, चन्दन चौधरी,धर्मात्मा जायसवाल,पप्पू जाय0 उर्फ चड्ढा, प्रमोद पाठक,सदन तिवारी,अनिल जायसवाल, रामरूप जाय0, विंध्याचल सिंह,रमेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
महराजगंज उत्तर प्रदेश
No comments