चेकिंग पॉइंट के दौरान ओरछा थाना पुलिस ने भारी मात्रा में पकड़ा गांजा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी--
ट्रक सहित दो आरोपियों को लिया पुलिस ने हिरासत में झांसी पुलिस की मुखबरी के दौरान किया पीछा, ओरछा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान घेराबंदी कर धर दबोचा--
ओरछा थाना पुलिस के द्वारा करीब 6:30 बजे चेकिंग पॉइंट के दौरान मिली सूचना के अनुसार ट्रक सहित दो आरोपियों को गांजे के साथ हिरासत में लिया है तो वही झांसी पुलिस ट्रक का पीछा करते हुए छतरपुर पहुंची और ओरछा थाना के सामने लगे चेकिंग पॉइंट पर घेराबंदी कर ट्रक को धर दबोचा, भारी मात्रा में गांजा सहित दो आरोपी गिरफ्तार, मौके पर छतरपुर सीएसपी लोकेन्द्र सिंह, गाड़ी को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका रही ओरछा थाना प्रभारी आनंद सिंह, एएसआई मदन मोहन दुबे, उमा शंकर शुक्ला, अवधेश चौबे, प्रमोद दांगी ने घेराबंदी कर गाड़ी को पकड़ने में सफलता हासिल की।
No comments