ads header

Breaking News

बक्सवाहा पुलिस ने पांच हजार रुपए का इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

 बक्सवाहा/थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 5000 के इनामी शातिर बदमाश महेश गोड पिता रघुबीर गोड निवासी नैनागिर को नैनागिर के जंगल से गिरफ्तार किया है आरोपी महेश गोड़ पर हत्या के प्रयास व अन्य 3 मारपीट के मामलों में 3 वर्षों से फरार था जिसे थाना प्रभारी आशुतोष श्रोत्रीय के नेतृत्व में अपने दल बल के साथ नैनागिर के जंगल से गिरफ्तार किया गया है आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त एक बारह बोर की देसी बंदूक एवं जिंदा कारतूस जप्त किया गया आरोपी पर अपराध क्रमांक 213/18 धारा 307,294,323,506,147,148,149, आईपीसी 2527 आम्स एक्ट कई धाराओं के साथ आरोपी को न्यायालय बड़ा मलहरा में पेश किया गया आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था



No comments