अंकुर अभियान के तहत जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने किया वृक्षारोपण
नगर के हायरसेकंडरी स्कूल में शिसम का पेड़ तो मॉडल स्कूल में पीपल का पेड लगाकर अंकुर अभियान को दी गति ।
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में हायरसेकंडरी स्कूल में 60 तो मॉडल स्कूल में 51 पेड़ लागये गए ।
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों के साथ वृक्षारोपण कर मॉडल स्कूल की स्मार्ट क्लासेस का लिया जायजा ।
जल्द ही मॉडल स्कूल की भूमि का सीमांकन कराकर बाउंड्रीवाल बनाने का दिया आश्वाशन,
इस दौरान जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह,एसडीएम विनय दुवेदी, तहसीलदार पीयूष दीक्षित,जिला शिक्षा अधिकारी एस के शर्मा,बीएमओ डॉ रविन्द्र पटेल, बी ओ आर के पाठक,जी पी अग्रवाल,बीआरसी एस पी शर्मा,बीएसी अनुपम त्रिपाठी, नपा अधिकारी निरंकार पाठक,सदर पटवारी हरनारायण शर्मा,थाना प्रभारी संजय बेदिया सहित पत्रकार साथियों ने उत्साहित होकर अंकुर अभियान के तहत किया वृक्षारोपण ।
No comments