ads header

Breaking News

छतरपुर जिले में #उत्सवी_माहौल में होगा राशन वितरण

 कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार कल छतरपुर जिले की 656 शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर हितग्राहियों को राशन वितरण के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पीडीएस दुकानों में #उत्सवी_माहौल में हितग्राहियों को राशन का वितरण किया जाएगा। मउसहानियां की उचित मूल्य दुकान में राशन के लिए आने वाले हितग्राहियों को अलग अनुभव मिलेगा। यहाँ स्थित दुकान को आकर्षक तरीके से सजाया गया है।


No comments