शराब से भरी पिकप पकड़ी
बक्सवाहा/ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बम्होरी चौकी के पास गुगबारा गाव में भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार की रात को पिकअप गाड़ी में अवैध शराब को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है वहीं पुलिस ने पिकअप चालक एवं उसके साथियों पर शराब अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है जानकारी देते हुए बम्होरी चौकी प्रभारी राम आसरे सोनकर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुगवारा गांव में एक पिकअप में अवैध शराब से लदी गाड़ी द्वारा शराब सप्लाई की जा रही है सूचना पाकर मौके पर जाकर अवैध रूप से शराब बाहन एमपी 19 सीए 0973पिकप को पकड़ा जिसमें तलाशी पर 12 पेटी शराब में 4 पेटी सफेद, एवं 8 पेटी लाल मिरांडा शराब के साथ बाहन चालक पिंटू उर्फ बाबू लाल पिता काशीराम यादव उम्र 35 साल निवासी नयाताल, अर्जुन पिता उमेदा आदिवासी उम्र 32 वर्ष निवासी मड़देवरा, धर्म सिंह पिता गोपाल सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी शिवपुरी इन सभी पर शराब अधिनियम के तहत अपराध क्रमांक 190/21, धारा 34 (2 आबकारी एक्ट) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है जिसे माननीय न्यायालय बड़ा मलहरा में पेश किया गया बहा से उन्हें जेल भेज दिया गया है शराब की कीमत ₹50000 बताई जा रही है
No comments