पन्ना पुलिस ने लूट के आरोपी को किया गिरफ्तार
दिनांक 20.08.2021 को फरियादी ने दो व्यक्तियों के द्वारा मोटरसाइकिल को ओवरटेक कर ₹9040 ,दो एटीएम कार्ड आधार कार्ड एवं मोटरसाइकिल चाबी लूट कर ले जाने की रिपोर्ट किया था रिपोर्ट पर लूट का अपराध क्रमांक 252/21 पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना श्री धर्मराज मीना व श्रीमान एसडीओपी महोदय गुनौर श्री पीयूष मिश्रा द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था निर्देश के पालन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुयश पांडेय द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया आरोपियों की तलाश दौरान दिनांक 25.08.21 को थाना प्रभारी सलेहा सुयश पांडेय को एक व्यक्ति के पथरहा तालाब के मेड में कट्टा लिए बैठे होने की मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर आरोपी को पथरहा तालाब के पास से पकड़ कर तलाशी लिया तलाशी के दौरान उसके कमर में बाएं तरफ 315 बोर का देशी कट्टा लोड एवं पेंट की जेब से 315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ आरोपी के कब्जे से अवैध 315 बोर का कट्टा व दो जिंदा कारतूस जप्त कर पृथक से अपराध क्रमांक 260/21 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं लूट के अपराध में गिरफ्तार कर आरोपी को दिनांक 26.08.21 को न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सलेहा उप निरीक्षक सुयश पांडेय एएसआई शिवमणि शुक्ला कार्यवाहक एएसआई महेंद्र सिंह परमार आरक्षक 635 शिवेंद्र मिश्रा आरक्षक 89 मृगेंद्र आरक्षक 152 अमित बागरी का आरक्षक 117 मनोज चालक आरक्षक 660 पुष्पेंद्र एवं सैनिक 164 राममूर्ति मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।
रिपोर्टर रविंद्र कुशवाहा अमानगंज
No comments