बुंदेलखंड के लाल मान सिंह करामाती मचाएंगे बॉलीवुड में बड़े पर्दे पर धमाल
जनपद के लिए खुशी की बात है कि जनपद जालौन के जिला मुख्यालय उरई का एक होनहार लड़का अब बड़े पर्दे पर काम करेगा। उरई के मोहल्ला राजेंद्र नगर निवासी मानसिंह करामाती उर्फ बड़कू मुंबई में मैचबॉक्स फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म मोनिका ओ माय डार्लिंग जैसी बड़ी फिल्म में काम करने का मौका मिला मिला है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में स्टार कास्ट राज कुमार राव ,राधिका आप्टे , हुमा कुरेसी साथ मे औऱ भी अन्य बड़े कलाकार काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में मैने सपेरा का किरदार किया हैं। जो आपको बड़ा भावूक करेगा ।उन्होंने बताया कि इस फिल्म के डायरेक्टर बसन वाला है जिन्होंने कई फिल्मों का निर्माण किया है। बता दे की उसके पहले करामाती छोटे पर्दे पर कई बड़े चैनल पर काम करके अपने जिले औऱ मंडल का नाम रोशन करते रहे है। एक महानायक अम्बेडकर में उन्होने 30 एपिसोड में काम किया है। फोन पर बातचीत में उन्होंने कहा उनका सफर बड़ा परेशानी भरा रहा है।उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माँ और पूरे परिवार के साथ साथ अपने मित्रों को भी दिया है।इस खबर को सुनने पर उनके मुहल्ले में खुशी का माहौल है। इन सबके अलावा उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा , तंत्र , नौरंगी रे, लेडीज स्पेशल, मेरी हानिकारक बीबी, इशारो इशारो में ,काम के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पे कई सारी वेब सीरीज की है। जिसमे रुद्राकाल, द इंवेस्टिकेशन, मात्रमुग्द के साथ औऱ भी दर्जनों सेरिअलो में काम किया है।
अद्भुत आवाज { राहुल वर्मा की रिपोर्ट }
No comments