राजस्व प्रकरण के समाधान में छतरपुर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह एमपी में पहले नंबर पर
कलेक्टर शीलेंद्र सिंह मध्य प्रदेश में पहले नंबर पर आए हैं,कलेक्टर कोर्ट से प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में टॉप फाइव में वे प्रथम स्थान पर रहे,जुलाई में पंजीकृत प्रकरणों की संख्या 413 रही,जुलाई माह में निराकृत प्रकरणों की संख्या 423,इस प्रकार जुलाई माह में निराकृत प्रकरणों का प्रतिशत 102 % रहा,कलेक्टर शीलेंद्र सिंह बोले हमारा उद्देश्य हमेशा राजस्व प्रकरणों में शीघ्र निराकरण का रहा है,हम हमेशा राजस्व प्रकरणों को लेकर अपने एसडीएम से रोजाना वीडियो कॉन्फ्रेंस करते हैं जिसका परिणाम देखने को मिला है आज हमारे दो राजनगर और बिजावर सब डिवीजन टॉप फाइव में शामिल हुए,हम उनको और उनके स्टाफ को बधाई देते हैं और आज एक और खुशी की बात है कि कलेक्टर कोर्ट के निराकरण में हम पूरे प्रदेश में पहले नंबर पर आए।
No comments