स्वतंत्रता दिवस के पूर्व सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पन्ना शहर में करवाई गई एण्टीसेवोटॉज चेकिंग
पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा आगामी स्वतंत्रता दिवस 2021 के उपलक्ष्य में पन्ना जिले की सुरक्षा की दृष्टि से BD & DS (बम निरोधक दस्ता) टीम छत्तरपुर रेंज छत्तरपुर को पन्ना शहर में चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा दिये गये निर्देशो का पालन करने हेतु छत्तरपुर से BD & DS टीम के प्रभारी श्री अखलेश कुमार द्वारा अपनी टीम के साथ पन्ना शहर के सभी धार्मिक स्थलों , सभी शासकीय कार्यालयों ,मुख्य होटलों , बस स्टैण्ड ,पुलिस परेड ग्राउण्ड पन्ना, न्यायालय पन्ना, विश्राम गृह पन्ना, छत्रसाल पार्क, बड़ा बाजार एवं संदिग्ध स्थलों को एण्टीसेवोटाज चेकिंग/सर्चिंग की गई । चेकिंग दौरान BD & DS ( बम निरोधक दस्ता ) को किसी भी स्थान पर कोई संदिग्ध / विस्फोटक वस्तु नही मिली । चेकिंग में टीम प्रभारी अखलेश कुमार के साथ टैक्नीशियन राधेश्याम, रवि कुमार, दीपू नामदेव, प्र.आर. चालक अजीम खान, डॉग हैण्डलर राम मिलन एवं डॉग आर्यन शामिल रहे ।
No comments