गोयरा पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी. लवकुशनगर श्री पी.एल. प्रजापति के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी गोयरा उप निरीक्षक बृजेंद्र कुमार चाचोदिया ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक आज दिनांक 17/08/2021 को सरवाई से आरोपी सुनील चौरसिया पिता कालीचरण चौरसिया उम्र 25 साल निवासी पुराना बाजार टिकरिया मोहल्ला महराजपुर थाना महराजपुर जिला छतरपुर हाल निवास सरबई को एक चोरी की हीरो HF डीलक्स मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार
फरियादी बृजेश साहू निवासी सरबई ने थाने पर आकर रिपोर्ट किया था कि जब वह ग्राम रामपुर में निजी काम से आया था तो रामपुर तिगैला से कोई अज्ञात चोर के द्वारा उसकी मोटरसाइकिल क्रमांक MP 16 LM 2740 हीरो HF डिलक्स चोरी कर ली है ।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाने पर अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी बृजेंद्र कुमार चाचोदिया तत्परता से कार्रवाई करते हुए अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया थाना प्रभारी को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई की एक सुनील चौरसिया नाम का व्यक्ति कस्बा सरवाई में चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में है उक्त सूचना से थाना प्रभारी द्वारा बरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर दिशानिर्देश प्राप्त कर पुलिस बल के साथ दबिस देकर संदेही सुनील चौरसिया पिता कालीचरण चौरसिया उम्र 25 साल निवासी पुराना बाजार टिकरिया मोहल्ला महराजपुर थाना महराजपुर जिला छतरपुर हाल निवास सरबई को पकड़ कर पूछताछ की गई जिसने मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया जिसकी कब्जे से चोरी गई मोटरसाइकिल क्रमांक MP 16 ML 2740 हीरो एचएफ डीलक्स जप्त की गई व आरोपी को गिरफ्तार किया गया है बाद आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया है
उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी0 बृजेंद्र कुमार चाचोदिया सउनि. जीवन लाल ,प्रआर0 महेन्द्र सिंह,प्र0आर0 सूर्यप्रकाश बाजपेयी, आर0 कमल सिंह ,आर0 आशीष शोलांकि,आर0 प्रिंस यादव ,आर0 आशीष सिंह , आर0 नवीन चौरसिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही
No comments