थाना नौगाँव पुलिस को एक और बड़ी सफलता, पुरानी रंजिश पर से जान से मारने की नियत से कट्टे से फायर करने वाले 02 अभियुक्त घटना में प्रयुक्त कट्टा एवं मोटरसाईकिल सहित 24 घण्टे के अन्दर गिरफतार
दिनॉक 18.09.21 को फरियादी मोहम्मद निजाम पिता मोहम्मद नासिर खान नि० चच्चा कालोनी
नौगाँव ने सीएचसी नौगॉव में रिपोर्ट किया कि दिनांक 18.09.21 के शाम के करीब 08.30 बजे की बात है, मैं अपनी दुकान पर बैठा था, दुकान के बाहर बेन्च पर जाविद खान बैठा था, उसी समय बस स्टैण्ड तरफ से काले रंग की मोटरसाइकिल पर 03 लडके आये जिनकी उम्र 20-25 वर्ष के करीब थी, उनमें से एक लडका मोटरसाइकिल से नीचे उतरा और जान से मारने की
नियत से जाविद के ऊपर फायर किया तो जाविद दौडकर दुकान के अंदर आया तथा दूसरे
लडके ने दूसरा फायर किया जो मुझे बॉये कंधे में पीछे तरफ. गोली लगी। मैं चिल्लाया तो वह
तीनों लडके मोटरसाईकिल से भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नौगॉव में अप०क्र0 -423/21 धारा 307,34 ताहि0, 25/27 आर्म्स एक्ट का 03 अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध
पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री
सचिन शर्मा द्वारा एसडीओपी नौगाँव श्री कमल कुमार जैन के मार्गदर्शन एवं निरी0 संजय वेदिया,थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, निरी0 अभिषेक चौबे थाना प्रभारी नौगाँव, उनि० संजय पाण्डे के नेतृत्व में 03 टीम गठित की जो उक्त टीमों ने विवेचना में आये तथ्यों एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त रमाकांत उर्फ विक्की विश्वकर्मा पिता राजकुमार विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष नि0 नौगाँव व शिवराज उर्फ शिवम राय पिता मनवसंत सिंह राय उम्र 19 वर्ष नि० नौगाँव को मुखबिर की सूचना पर नैगुंवा रोड पर से गिरफतार किया एवं आरोपी रमाकांत उर्फ विक्की विश्वकर्मा से घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का अवैध कट्टा व आरोपी शिवराज उर्फ शिवम से पल्सर मोटरसाईकिल जप्त की गई। मामले में आरोपियों से पूछताछ पर आरोपियों द्वारा अपने एक अन्य साथी सहित पुरानी रंजिश को लेकर जाविद को गोली मारना बताया। मामले में फरार 01अन्य आरोपी की तलाश जारी है। उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी0 संजय बेदिया, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली, निरी0 अभिषेक चौबे थाना प्रभारी नौगॉव, उनि० संजय पाण्डे, सउनि ज्ञान सिंह, आर०वी०सिंह, प्र0आर0 हृदेश, रामराज, भूपेन्द्र, व0आर0 हरदीन, आर0 अभिषेक नायक, आकाश शर्मा, धीरेन्द,
भूपेन्द्र यादव, अजय साहू, अनिल साहू की भूमिका रही।
No comments