ads header

Breaking News

13 वर्षो से फरार स्थाई वारंटी को गौरीहार पुलिस ने किया गिरफ्तार

 पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री सचिन शर्मा द्वारा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में एसडीओपी लवकुशनगर पी एल प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौरीहार अरविंद सिंह दांगी ने 13 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है,  स्थाई वारंटी राम रूप केवट पिता राम अवतार केवट निवासी पवेथर  वर्ष 2007 में धारा 456 ताo हिoमें गिरफ्तार होने के बाद अपराधी पेशियों में उपस्थित ना होकर रुपोश चल रहा था न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था वारंटी  करीब 13साल फरार चल रहा था ।

जिसे आज दिनांक 16/09/2021को गिरफ्तार कर न्यायालय लवकुशनगर पेश किया गया है।

वारंटी की गिरफ्तारी में एएसआई सुरेश विश्वकर्मा , प्र आर हरिशरण,आर धर्मेंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही है


No comments