ads header

Breaking News

ओरछा के राजा राम की लीला का भूमिपूजन संपन्न * *विश्व भर के 142 देशों में हुआ सीधा प्रसारण * *अंतर्राष्ट्रीय वर्चुअल रामलीला से ओरछा बनेगा महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल: डॉ. राकेश मिश्र

 बड़ी संख्या में  शामिल बुंदेलखंड के लोगों में खुशी का माहौल


ओरछा! विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी ओरछा में आयोजित होने  वाली 6 से 15 अक्टूबर को  ओरछा के राजा राम की लीला का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। ओरछा के राजा राम की लीला के भूमि पूजन अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री अखिलेश अयाची जी, मुख्य अतिथि श्री अनिल जैन विधायक निवाड़ी रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ राकेश मिश्र ने कहा कि आज ओरछा में इस कार्यक्रम को करने के पीछे हमारा भाव है कि विश्व पटल पर बुंदेलखंड की चमक तीर्थ स्थल के रूप में दिखाई दे।यही इस रामलीला का उद्देश्य है । भगवान राम की राजा के रूप में पूजा ओरछा में होती है और यह स्थान विश्व पटल पर स्थापित हो इसलिए हमारी समिति ने ओरछा में रामलीला का सोचा है।यह प्रसारण प्रतिदिन शाम को 7:00 से  10:00 बजे तक होगी, जो कि दूरदर्शन चैनल पर प्रसारित होगा।पूरी दुनिया में वर्चुअल माध्यम से इसका प्रसारण दिखाया जाएगा। डॉ. राकेश मिश्र ने बताया कि यह रामलीला अद्वितीय होगी क्योंकि रामलीला के निर्देशक श्री नितिन बत्रा अपनी कला का परिचय बत्तीस वर्षों से कर रहे हैं।रामलीला के चेयरमैन श्री सत्य भूषण जैन ने सभी को आशीर्वाद देते हुए बताया कि भारत के महामहिम राष्ट्रपति एवं अनेक केंद्रीय मंत्रियों ने ओरछा में आने के लिए अपनी सहमति प्रदान की है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री  श्री शिवराज सिंह जी उपस्थित रहेंगे ।रामलीला में प्रतिदिन दिल्ली एवं देश के अनेक स्थानों से 300 दर्शक उपस्थित रहेंगे।झाँसी के विधायक रवि शर्मा ने कहा कि बुंदेलखंड का प्रवेश द्वार झांसी अतिथियों के स्वागत के लिए तैयार है। 6 से 15 अक्टूबर तक हम सबकी जिम्मेवारी है कि कंधे से कंधा मिलाकर तैयारियां करें और आने वाले मेहमानों को कोई असुविधा न हो  यह मैं विश्वास दिलाता हूं।ज़िलाध्यक्ष अखिलेश अयाची ने कहा कि भगवान राम के दो निवास हैं ख़ास दिवस रहत हैं ओरछा, शयन अयोध्या वास ।कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. बी पी टंडन  ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। 

    समारोह में  बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ओरछा के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच ध्वज स्थापना का कार्यक्रम हुआ जिसमें मुख्य यजमान श्री सत्य भूषण जैन एवं वेद प्रकाश टंडन अध्यक्ष ने पूजन पाठ किया।

     मंचीय कार्यक्रम में निवाडी विधायक अनिल जैन जी एवं रवि शर्मा ने बताया कि यह रामलीला पूरी तरह वर्चुअल होगी।यह रामलीला संचार के विभिन्न माध्यमों से विश्व के कोने कोने में लोगों को इसे दिखाया जायेगा । इस बार इस रामलीला का प्रसारण ऑनलाइन विश्व के 42 देशों में किया जाएगा।

 अयोध्या और ओरछा में  भगवान राम का निवास है इसी वजह से इस साल यह कार्यक्रम नवदुर्गा के उपलक्ष्य में ओरछा में किया जा रहा है। इस रामलीला का मंचन भारत के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा किया जाएगा।जिसमें कई गणमान्य नागरिक सहित एवं भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के दशहरा महोत्सव में पहुंचने की पूरी  संभावना है । रामलीला का शुभारंभ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी करेंगे । मध्यप्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर जी की विशेष उपस्थिति रहेगी।जिसकी स्वीकृति लगभग हो गई है। 

 कार्यक्रम में अतिथि डॉ. राकेश मिश्र अध्यक्ष पं गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास , सत्य भूषण जैन चेयरमेन रामलीला समिति , बी.पी. टंडन अध्यक्ष रामलीला समिति, अनिल जैन विधायक निवाड़ी, अध्यक्षता अखिलेश अयाची जिलाध्यक्ष भाजपा निवाड़ी , रवि शर्मा विधायक झाँसी, श्री राकेश गोस्वामी विधायक महोबा, मेयर झाँसी श्री रामतीर्थ सिंघल, नवरत्न अग्रवाल, दयानंद गर्ग, अनूप नारंग, राजेश वर्मा, राहुल राजपाल, संजीव कुमार, सिद्धार्थ दहिया, कार्यक्रम संयोजक अमित राय, जय कुमार सिंह, सुधीर सिंह, जी एस टी कमिश्नर संजय शर्मा, डॉ. नंदकिशोर नापित , प्रमोद तिवारी, सुमित मिश्रा, लीला निर्देशक नितिन बत्रा,तहसीलदार संदीप शर्मा ,थाना प्रभारी अभय यादव , विवेक तोमर, अनिल पांडेय, प्रदीप  खरे मंटू, गुड्डा त्रिवेदी, उमाशंकर मिश्रा, अनूप मिश्रा, बॉबी असाटी,  एवं स्थानीय गणमान्य लोग प्रशासनिक अधिकारी, गाइड हेमंत गोस्वामी समेत  उपस्थित रहे।






No comments