थाना प्रकाश बम्हौरी मे दो केबिल चोर गिरफ्तार 2 लाख 60 हज़ार का माल बरामद
दिनांक 29/09/2021 को फरियादी अमर सिंह उर्फ पप्पू सिंह पिता श्री हाकिम सिंह नि. प्रकाश बम्हौरी ने थाना प्रकाश बम्हौरी आकर इस आशय की रिपोर्ट किया कि बनाफर क्रेशर मे दिनांक 28-29/09/2021 की रात्रि मे मोटर मे लगे कॉपर के तार कीमती करीब 2 लाख 60 हजार रुपये के कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गये है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना प्रकाश बम्हौरी मे अपराध क्र0 83/21 धारा 457,380 ताहि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । घटना की गम्भीरता को देखते हुए थाना प्रभारी महोदय हेमंत नायक द्वारा थाना स्तर पर टीम का गठन कर अज्ञात आरोपियो एवं मसरूका की तलास पतारसी की गई । दौरान तलास पतारसी मुखबिर की सूचना पर मामले के अज्ञात आरोपियो को ज्ञात किया गया जिनकी पहचान बाबूराम पिता लल्लूराम कुशवाहा उम्र 30 वर्ष ,मुकेश पिता भूरा प्रजापति उम्र 31 वर्ष दोनो निवासी ग्राम मकरबई थाना कबरई जिला महोबा उ.प्र के रुप मे की गई उपरोक्त दोनो आरोपियो को घटना के 24 घण्टे के अंदर मय चोरी गये माल मसरूका कॉपर केबल कीमती 2 लाख 40 हजार रुपये के गिरफ्तार किया गया जिन्हे माननीय न्यायालय पेश किया गया । सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी हेमंत नायक, सउनि. जेपी वागरी, आर0 1352 हरिपाल, आर0 1172 मंगल यादव की अहम् भूमिका रही ।
No comments