आज दिनांक 22/09/2021 को तहसील बकस्वाहा मुख्यालय पर , बस स्टैंड पर स्थित 07 बड़े अतिक्रमण एवं 12 अस्थायी अतिक्रमणों को हटाया गया।
प्रशासन द्वारा अपनी कार्यवाही करते हुए अतिक्रमणकर्ताओं से 30000 स्क्वायर फ़ीट का कब्जा मुक्त कराया गया।
बकस्वाहा बस स्टैंड के पास की इस शासकीय जमीन का अतिक्रमणकारियों द्वारा व्यवसायिक प्रयोग किया जा रहा था।
:- अतिक्रमण को हटाने के लिए 04 (चार ) जेसीबी मशीन , 03 ट्रेक्टर का प्रयोग किया गया।
:- सम्पूर्ण कार्यवाही की 02 वीडियोग्राफर द्वारा रिकॉर्डिंग की गई।
उक्त कार्यवाही में बड़ी संख्या में पुलिस बल , नगरपालिका विभाग का अमला , राजस्व विभाग का अमला उपस्थित रहा।
:- उक्त कार्यवाही में तीन आपराधिक रिकॉर्ड पंजीबद्ध 03 अपराधियों के मकान/ व्यवसायिक स्थल ध्वस्त करवाए गए जो उनके द्वारा अतिक्रमण किए गए थे। उक्त अपराधियों के विरुद्ध पूर्व में जिला बदर की कार्रवाई की जा चुकी है।
कार्यवाही में उपस्थित दल का विवरण :-
अनुभागीय अधिकारी बिजावर :- राहुल सिलाड़िया, अनुभागीय अधिकारी बड़ामलहरा पुलिस :- श्री राजाराम साहू , तहसीलदार :- त्रिलोक सिंह पुनसाम , मुख्य नगर पालिका अधिकारी :- श्री प्रभुदयाल पाठक।
थाना प्रभारी :- धन सिंह नलवाया ( बकस्वाहा )
धर्मेंद्र कुमार ( था.प्र :- घुवारा )
टीकाराम कुर्मी थाना प्रभारी बाजना ; शैलेंद्र चौरसिया थाना प्रभारी गुलगंज ; राज कपूर बघेल थाना प्रभारी बमनोरा ; आर.ए सोनकर थाना प्रभारी बम्होरी ; स्वर्ण प्रभा दुबे थाना प्रभारी बड़ा मलहरा।
थाना बकस्वाहा के बल के अतिरिक्त 55 पुलिसकर्मी जिनमें 15 महिला पुलिस बल शामिल था :-
नगरपालिका के 26 सफाई कर्मी।
राजस्व विभाग का अमला उपस्थित रहा ।
अतिक्रमण हटाए जाने के बाद बस स्टैंड की भूमि अतिक्रमण मुक्त हो चुकी है जिसका प्रयोग निकट भविष्य में नगर के उन्नयन एवं अन्य विकास कार्य हेतु किया जा सकता है।
No comments