ads header

Breaking News

*पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास का चौदहवॉं विशाल आयोजन * मेदांता द्वारा मल्टी स्पेशिएलिटी हेल्थ चेकअप कैंप 25 एवं 26 सितंबर को

 *श्री गिरीश गौतम विधान सभा अध्यक्ष शनिवार 25 सितंबर को सबेरे 9 बजे करेंगे उद्घाटन *


*श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप मित्तल का कोविड पश्चात बीमारियों का समाधान विषय पर होगा 25 सायं 5 बजे व्याख्यान *


*मंत्री श्री रामखिलावन पटेल होंगे व्याख्यान माला में मुख्य अतिथि *


कार्यक्रम आयोजन को लेकर हुई वृहद बैठक


सतना।पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास सतना के तत्वावधान में  25 और 26 सितंबर को मेदांता हास्पिटल गुरूग्राम के संयुक्त तत्वावधान  में आयोजित मल्टी स्पेश्यिलिटी हेल्थ चेकअप कैंप की तैयारी को लेकर न्यास के बम्हनगंवा स्थित नेह निकुंज कार्यालय में कार्यक्रम आयोजन को लेकर वृहद बैठक हुई। जिसमें उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच कार्य विभाजन किया गया ।गौरतलब है कि सतना शहर के  सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्ण नगर में दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र ने बताया कि देश के सुप्रसिद्ध मेदांता दिल्ली के वरिष्ठ चिकित्सकों और अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा

विशेष मेडिकल सुविधाओं से युक्त चलित चिकित्सालय बस में बीपी शुगर ईसीजी मैमोग्राफी x-ray एचबीए 1सी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। वहाँ पर कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी ओंकोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, गैस्ट्रोलॉजी एवं रेस्पिरेट्री के डाक्टर होंगे।हेल्थ चेक अप कैंप में कोई भी आम नागरिक अपना ऑनलाइन पंजीयन कर अपना हेल्थ चेकअप करवा सकते है। हमारे सेवा न्यास की बहिनों के द्वारा घर घर जाकर उन्हें समझाइश दी गई कि वे  निसंकोच हेल्थ चेक अप कैंप में आकर अपना इलाज करवाएं क्योंकि सभी जांच गोपनीय होतीं हैं। अपना ऑनलाइन एवं आफ लाइन पंजीयन कराकर ही मल्टी स्पेशलिटी हेल्थ चेक अप करवा सकते है। 

*श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप मित्तल का कोविड पश्चात बीमारियों का समाधान पर होगा 25 सायं 5 बजे व्याख्यान *

मेदांता हॉस्पिटल के विख्यात से श्वास रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप मित्तल शहर के कोविड उपरांत घातक प्रभाव एवं समाधान विषय पर व्याख्यान देंगे।इसके संयोजक श्री मनमोहन माहेश्वरी एवं विभाष बनर्जी ने सभी प्रकार की तैयारियां प्रारंभ की हैं।शनिवार सायं  5 बजे होने वाले इस आयोजन में कोई भी शहरवासी आ सकता है। डॉ. संदीप मित्तल कोविड के विशेषज्ञ हैं और इन्होंने अनेक लोगों को नया जीवनदान दिया है।

 इस शिविर में मरीजों की संख्या नियंत्रित करने हेतु पंजीयन करना आवश्यक है। यह पंजीयन सेवा न्यास की वेबसाइट: www.gpmsevanyas.org पर किया जा सकता है।   कार्यक्रम संयोजक कृष्णा पांडेय,कामता पांडे, अभिनव त्रिपाठी, श्याम लाल गुप्ता, अर्जुन तिवारी, बालकृष्ण शुक्ला, अरविन्द सिंह, महेंद्र कुमार अग्रवाल, भूपेंद्र केवट, विकास सिंह कुशवाहा, चंद्र देव कुशवाहा, आदित्य सिंह, समीर दुबे, अभिषेक तिवारी अंशु, आशीष शुक्ला, जूली पीटर, नीलम गुप्ता, राधा श्रीवास्तव, मनीषा सिंह, सचिन शुक्ला, रघुवीर मोदी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





No comments