ads header

Breaking News

पन्ना पुलिस और सतना पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में पकड़े गए बावरिया गैंग सांवली उप्र के चैन लुटेरे 3आरोपी गिरफ्तार

 पिछले दिनों सतना जिले में पांच चैन स्नेचिंग की घटनाएं एवं पन्ना जिले में दो चैन स्नेचिंग की घटना करने वाले बावरिया गैंग सांवली उप्र के तीन लुटेरों को सतना एवं पन्ना पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में नयागांव में गिरफ्तार किया गया है।


घटना की गंभीरता को देखते हुए दोनों जिले के पुलिस अधीक्षकों श्री धर्मवीर सिंह यादव एवं श्री धर्मराज मीणा ने जोइंट टीम बनाई थी जो सतना एवं पन्ना जिलों से चित्रकूट के लिए चली थी।दोनों टीमों ने मिलकर चित्रकूट में एक सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया,जिसमें खतरनाक बावरिया गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए,आरोपियों से लूटी गई संपत्ति की बरामदगी के लिए पुलिस रिमांड लिया जा रहा है।गिरफ्तार किए गए आरोपियों से घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल जब्त की गई है।गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय से पुलिस रिमांड में लिया जाकर लूट की गई संपत्ति बरामद की जाएगी।पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज सिंह मीणा ने भी चित्रकूट पहुंचकर सभी टीम के सदस्यों को बधाई दी है।अभियान में शामिल दोनों जिलों के टीम के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।पुलिस अधीक्षक सतना श्री धर्मवीर सिंह यादव ने सतना एवं पन्ना पुलिस टीम के सभी सदस्यों को इस सफल कार्यवाही के लिए बधाई दी है।


नाम पता गिरफ्तार आरोपी:

1-जगत उर्फ जग्गू पिता चरण सिंह राजपूत  उम्र 20 वर्ष निवासी जटांखानपुर थाना जिग्जाना शामली उप्र

2-हरविन्द सिंह पिता वेदपाल सिंह राजपूत उम्र 35 वर्ष निवासी अहमदगढ़ थाना जिग्जाना जिला शामली उप्र

3-जगत सिंह पिता बाबूराम सिंह राजपूत उम्र 25 वर्स निवासी बिरलियान थाना जिग्जाना जिला शामली उप्र


सराहनीय भूमिका:

पन्ना पुलिस टीम से: निरीक्षक अरुण सोनी थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना, उपनिरीक्षक बखत सिंह थाना प्रभारी बृजपुर , उपनिरीक्षक अभिषेक पांडे,  थाना प्रभारी देवेंद्रनगर , उपनिरीक्षक सुधीर बैगी थाना प्रभारी धर्मपुर,  प्रधानआरक्षक साइबर सेल नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल,आर0 आशीष अवस्थी,  धर्मेन्द्र सिंह, राहुल पाण्डेय थाना कोतवाली से  प्रधान आरक्षक सत्येंद्र बागरी , लक्ष्मी यादव आरक्षक वीरेंद्र अहिरवार ,प्रदीप दिलीप शर्मा,  ब्रजगोपाल बागरी।


सतना पुलिस टीम: से एसडीओपी चित्रकूट अभिनव चौकसे थाना प्रभारी कोलगवा,रक्षित निरीक्षक सत्य प्रकाश मिश्र,थाना प्रभारी कोठी,प्रभारी साइबर सेल अजीत सिंह, आशीष धुर्वे,शैलेंद्र पटेल,राजेंद्र त्रिपाठी,asi दीपेश पटेल,asi अनिल तिवारी,प्र आर विपेंद्र,वाजिद,ब्रजेश,रमाकांत,राकेश,खेमराज,मुकेश,हरीश,आर संदीप परिहार,अजीत मिश्रा,कमलाकर,अंकेश,रामानुज,विकास बैंस,विकास बघेल,आर आशीष,आर प्रवीण,विमलेश,राकेश,रवि सिंह।



No comments