गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दीप्ति अंगरीश की पुस्तक को सराहा
भोपाल। दिल्ली की पत्रकार और लेखिका सुश्री दीप्ति अंगरीश की पहली कविता संग्रह एडल्ट चुस्कियां को मध्य प्रदेश के गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रशंसा की और अपनी शुभकामनाएं दी। मंत्री ने कहा कि आज दिल्ली की पत्रकार और लेखिका सुश्री दीप्ति अंगरीश ने मुलाकात की औार अपनी नई कविता संग्रह एडल्ट चुस्कियां’ भेंट की। 74 कविताओं में जीवन के कई भावों को समेटा गया है। मैं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
मंत्री को अपनी पुस्तक भेंट करने के बाद लेखिका दीप्ति अंगरीश ने बताया कि मंत्री ने पुस्तक की कुछ कविताओं को पढ़ा और कहा कि इसमें जो भाषा और भाव भंगिमा है, वह आज के युवाओं और प्रौढ़ के प्रेम -स्नेह को लेकर है। उम्मीद है कि आज की पीढ़ी को यह कविता संग्रह पसंद आएगी। इस पुस्तक में लेखिका दीप्ति अंगरीश स्वयं लिखती हैं कि एक पत्रकार होने के नाते माहौल का पूर्व आकलन करना और दिल से उसमें डूबकर रिपोर्ट तैयार करना ही इस पुस्तक को लिखने का पहला कारण है। पत्रकार दिल जब किसी काम को हाथ में लेता है, तो लक्ष्य पर पहुंचने के लिए गोते लगाता है। यही मेरी पहली कविता संग्रह के साथ है। कविता में अपने भावों को पहले भी पिरोती थी। जब ये भाव एक साथ गुंथ कर आए तभी आपके हाथों तक पहंचे। तभी इन कविताओं को यदि भावों का विस्फोटन कहूं, तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।
बता दें कि पुस्तक में कुल 74 कविताएं हैं, जो प्रेम के कई रूपों को लेकर लिखी गई है। इस पुस्तक का प्रकाशन सरोजिनी पब्लिकेशंस, नई दिल्ली ने किया है।
No comments