ads header

Breaking News

पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार पन्ना जिले के समस्त थानो एवं चौकियों में किया गया वृक्षारोपण

 पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दिनांक 17 एवं 18 सितंबर 2021 को स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान के तहत सभी कार्यालयों, थाना एवं चौकियों में स्वच्छता अभियान चलाया जा कर व्यक्तिगत रुचि लेकर साफ सफाई एवं वृक्षारोपण कराए जाने हेतु आदेशित किया गया था । पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा दिये गये निर्देशो का पालन करते हुये पन्ना जिले के समस्त पुलिस कार्यालयों , थानो एवं चौकियों में पदस्थ पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा व्यक्तिगत रुचि लेकर साफ सफाई एवं वृक्षारोपण किया गया जिसमें पुलिस लाइन पन्ना एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना परिसर में रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल के नेतृत्व में करीब 200 पौधों का वृक्षारोपण किया गया साथ ही पन्ना जिले के थाना कोतवाली पन्ना में 11 पौधे, थाना अजयगढ़ में 14 पौधे, थाना धरमपुर में 13 पौधे, थाना बृजपुर में 51 पौधे, थाना पवई में 20 पौधे,  थाना शाहनगर में 35 पौधे, थाना गुनौर में 100 पौधे, थाना देवेंद्र नगर में 71, चौकी मोहन्द्रा में 100 पौधे एवं चौकी चन्दौरा में 35 पौधे लगाये जाकर पन्ना पुलिस द्वारा पन्ना जिले में समस्त थानो एवं पुलिस चौकियों में करीब 1000 पौधो का वृक्षारोपण किया गया ।





No comments