डॉ. वीरेंद्र कुमार केन्द्रीय मंत्री के करकमलों से रामलीला का भूमिपूजन गुरूवार को ओरछा में
ओरछा के राजा राम की लीला का रामायण पूजन व कलाकार परिचय, गण्डा बंधन (कलावा बंधन) कार्यक्रम सम्पन्न:*
*ओरछा की अंतर्राष्ट्रीय रामलीला विश्व कीर्तिमान बनायेगी: डॉ. राकेश मिश्र *
नई दिल्ली! ओरछा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय रामलीला की टीम का परिचय व अनुबंध समारोह पदाधिकारियों के समक्ष किया गया। नितिन बत्रा निर्देशित कलाकारों की टीम का तिलक, गंडा बंधन व उपहार राशि देकर कलाकारों को अनुबंधित किया। इसमें ओरछा रामलीला कमेटी के चैयरमैन श्री सत्य भूषण जैन जी, अध्यक्ष डॉ श्री वी पी टंडन जी, पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ श्राकेश मिश्र जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कमेटी के पदाधिकारियों से लीला निर्देशक श्री नितिन बत्रा जी ने कलाकारों का परिचय कराया और कलाकारों ने अपनी -अपनी मनमोहक भावविभोर प्रस्तुतियाँ दीं। जिनमें रावण वेदवती संवाद, दशरथ केकई संवाद व राम केवट संवाद के दृश्य देखकर सभी मंत्र मुग्ध हो गए।
डॉ राकेश मिश्र जी ने सभी कलाकारों की ह्रदय की गहराईयों से स्वागत करते हुये कहा कि ओरछा की रामलीला विश्व कीर्तिमान बनायेगी। इसके लिये उन्होंने कलाकारों को अनुशासन, मर्यादा, सभ्य व श्रेष्ठ कला प्रदर्शन के लिए प्रेरणा दी।जिससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यह आयोजन देखा जाने वाला है। अध्यक्ष डॉ वी पी टंडन जी ने इस रामलीला को राष्ट्रीय आयोजन से अंतर्राष्ट्रीय आयोजन तक ले जाने की बात कहकर कलाकारों में जोश भर दिया।वहीं कमेटी के चेयरमैन श्री सत्य भूषण जैन जी ने कलाकारों को उत्तम रहन सहन, खान पान व पूरे मान सम्मान का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि आधुनिक संचार माध्यमों से इसे घर बैठे देखा जा सकेगा ।इससे सभी कलाकार गदगद हो उठे। व्यासपीठ पर विराजमान श्री श्रीभगवान शर्मा जी व संगीत निर्देशक श्री तिलक प्रसाद जी ने सुंदर चौपाई भजनों व संगीत से वातावरण को राममयी बना दिया।
सभी कलाकारों ने रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के प्रति अपना आभार जताया और भरोसा दिया कि वे अद्भुत अभिनय से प्रभु राम की लीला का मंचन करेंगे।
आज के रामायण पूजन के सुंदर कार्यक्रम के प्रति लीला निर्देशक श्री नितिन बत्रा जी ने कलाकारों का आभार जताया।
इस मौके पर लक्ष्मी नारायण मंदिर, अशोक विहार फेस-2, दिल्ली के अध्यक्ष श्री घनश्याम दास गुप्ता जी ( कासमधु वाले) भी मौजूद रहे। उन्होंने रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों का स्वागत किया और कलाकारों को सुंदर मंचन की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
No comments