ads header

Breaking News

कलेक्टर शीलेंद्र सिंह नौगांव एसडीएम विनय द्विवेदी के निर्देशन में नगर पालिका सीएमओ निरंकार पाठक की मेहनत लाई रंग सागर संभाग में नौगांव को मिला पहला स्थान//

 छतरपुर /नौगांव नगर पालिका को मिला सम्मान

प्रदेश में स्वच्छता आधारित संरचनाओं की रैंकिंग हेतु स्वच्छता की बुनियाद अभियान के अंतर्गत नगरीय निकाय एवं नगर पालिकाओं को रैंकिंग के आधार पर सम्मानित किया गया।जिसमें नगर पालिका नौगांव ने निकायों की रैंकिंग के घटक एफएसटीपी संभाग स्तर पर नगर पालिका वर्ग में प्रथम रैंकिंग प्राप्त की है। जिसपर नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने नगर पालिका सीएमओ निरंकार पाठक को भोपाल में सम्मानित किया है।

साथ ही उत्तम स्वच्छता प्रयासों की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।  सीएमओ निरंकार पाठक ने कहा नगर पालिका की पूरी टीम की मेहनत की बदौलत सफलता मिली है पूरी नगर पालिका टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं।


No comments