महिला कि लाश उसके खेत के पास ही झाड़ियों में लगे एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली
थाना नौगांव क्षेत्र की लुगासी चौकी अंतर्गत ग्राम झीझन की रहने वाली एक महिला मन्नू रैकवार पति बक्सु रैकवार उम्र 42 साल की लाश उसके खेत के पास ही झाड़ियों में लगे एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। यह महिला दिनांक 24/09/21 से गुम थी। इसके पुत्र ने थाना नौगांव में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। प्राथमिक तथ्यों के आधार पर पति से झगड़े की वजह सामने आई है, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
No comments