ads header

Breaking News

महिला कि लाश उसके खेत के पास ही झाड़ियों में लगे एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली

 थाना नौगांव क्षेत्र की लुगासी चौकी अंतर्गत ग्राम झीझन की रहने वाली एक महिला मन्नू रैकवार पति बक्सु रैकवार उम्र 42 साल की लाश उसके खेत के पास ही झाड़ियों में लगे एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। यह महिला दिनांक 24/09/21 से गुम थी। इसके पुत्र ने थाना नौगांव में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। प्राथमिक तथ्यों के आधार पर पति से झगड़े की वजह सामने आई है, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।


No comments