थाना बकस्वाहा पुलिस टीम ने सामूहिक दुष्कर्म एवं नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपियो को गुजरात से किया गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान विक्रम सिंह एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय बडामलहरा श्री राजाराम साहू के मार्गदर्शन में थाना के अप.क्रं. 03/21 सामूहिक बलात्कार में 8 माह से फरार आरोपी चमकिया बारेला पिता नेवजी बारेला उम्र निवासी ग्राम कुडानजनी, भाया उर्फ भायसींग गमयी पावरा पिता गमयी निवासी चाचीसेमरा को मौरवी गुजरात एवं अप.क्रं. 91/21 नाबालिग के साथ बलात्कार में फरार ईनामी आरोपी जगत सौर पिता नन्नेलाल सौंर निवासी ग्राम मझगुवाबंदन को सूरत गुजरात से गिऱफ्तार किया गया ।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बकस्वाहा उनि आशुतोष श्रोत्रिय, साइबर सेल,आर 1170 पुष्पेन्द्र तिवारी,आर 1351 सूरज शर्मा, चालक आर 1360 पीयूष प्रधान का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
No comments