ads header

Breaking News

मेदांता हैल्थ कैम्प के सफल आयोजन हेतु जिले के प्रबुद्ध जन एवं प्रतिष्ठित समाज सेवी जन सहयोग हेतु आगे आये:

 सर्वसुविधायुक्त चलित बस में महँगी जॉंच कराने से ज़िले का होगा कल्याण: कुंवर विजय शाह *


सतना! आगमी 25 एवं 26 सितम्बर 2021 को  पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के द्वारा आयोजित मेदांता हैल्थ चेकअप कैंप हेतु आज न्यास के कार्यालय नेह निकुंज में सतना जिले के प्रबुद्ध जन एवं वरिष्ठ समाज सेवियों की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हमेशा ही कार्य करता रहता है। जिसमे हैल्थ कैंप ,वृक्षारोपण, कन्या दान विवाह आयोजन, खेल आयोजन, शैक्षणिक गतिविधियों में सहयोग आदि वर्ष भर होते रहते हैं। इसी तारतम्य में इस वर्ष भी न्यास के द्वारा मेदांता मल्टीसिटी हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्ण नगर में होने जा रहा है जिसमें मेदांता के उच्च प्रशिक्षित देश के ख्यातिलब्ध स्पेशलिस्ट डॉक्टरों एवं  उनकी टीम  द्वारा विभिन्न जाँचें जैसे कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, आर्थोपेडिक,गेस्ट्रोलॉजी,ओंकोलॉजी, रेस्पेरेट्री , न्यूरोलॉजी जैसी नि:शुल्क चौदह जॉंच होगी। इसका रजिस्ट्रेशन न्यास की ऑफिसियल बेबसाइट 

www.nyas.gpmsevanyas.org से कर सकते हैं। इसके अलावा कार्यक्रम की रूप रेखा हैल्थ कैम्प संयोजक कृष्णा पाण्डेय जी ने रखी।आज की बैठक में प्रमुख रूप से डॉ. सुनील अग्रवाल जी, प्रमोद अग्रवाल जी, नरेंद्र चंद्र गुप्ता (डब्बू) जी, संजय अग्रवाल जी(खिल्लू), सुधीर कुमार रिछारिया जी, सतीश सुखेजा जी, सीए संजय सिंघई जैन जी, डॉ.प्रो गुरुप्रसाद रिछारिया जी, प्रो.आर.के. जैन जी, अतुल अग्रवाल जी, राजीव व्यास जी, सुधीर राय जी, राकेश अग्रवाल जी, आशीष शुक्ला, विजय यादव जी, प्रो रुक्मणि प्रताप सिंह जी, कमलेश्वर अग्रवाल जी, अर्जुन तिवारी जी, महेंद्र त्रिपाठी जी रहे।कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन अभिनव त्रिपाठी जी ने किया।

*पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के कार्यालय पहुँचे सतना जिले के प्रभारी मंत्री कुँवर विजय शाह *

आज सतना जिले के प्रभारी एव वन मंत्री म.प्र.शासन कुँवर विजय शाह जी प.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के कार्यालय नेह निकुंज बम्हनगंवा में पहुँच कर न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र जी से सौजन्य मुलाकत की तथा 25 एवं 26 सितम्बर को मेदांता हैल्थ चेकअप कैम्प की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के तदुपरांत न्यास के सदस्यों को अपने प्रभार वाले जिले सतना में कैम्प लगाने के लिए साधुवाद दिया ।इस अवसर पर हेल्थ कैम्प संयोजक कृष्णा  पाण्डेय ने अंगवस्त्र पहनाकर स्मृति चिन्ह व न्यास की गतिविधियों की पुस्तकों का संच प्रदान किया।इस अवसर पर  सुभाष शर्मा डोली , कमलेश्वर अग्रवाल,अभिनव त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में न्यास के कार्यकर्ता मौजूद रहे। श्री शाह ने डॉ. मिश्र से गहन चर्चा की।

हैल्थ कैम्प में चेकअप के पंजीयन करायें: न्यास की ऑफिसियल वेबसाइट

www.nyas.gpmsevanyas.org पर पंजीयन अवश्य करायें।




No comments