अखिल भारतीय राखी सजाओ प्रतियोगिता के विजेताओं को शिक्षक दिवस के अवसर पर किया गया पुरस्कृत
बकस्वाहा/- भारतीय जैन संघटन (बीजेएस) मध्य प्रदेश पूर्व की छतरपुर इकाई द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर दो दिवसीय ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पहले दिन अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं को भारत सरकार , राज्य सरकार व अन्य माध्यमों से मिलने बाली विभिन्न छात्रबृत्ति की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस जानकारी को बीजेएस माइनॉरिटी सेल के प्रभारी श्री निरंजन जैन जुवां अहमदाबाद द्वारा दिया गया। जिसमे उन्होंने प्रीमेट्रिक, पोस्टमेट्रिक, तथा विदेश में शिक्षा ग्रहण करने के लिए किन किन माध्यमो से विद्यार्थी छात्रबृत्ति प्राप्त कर सकते है के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
वही दूसरे दिन शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षको का समाज मे स्थान व महत्व विषय पर ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दीप प्रज्वलन नीरज जैन अध्यक्ष बीजेएस भगवां तथा मंगलाचरण इं. अनुभूति जैन देहरादून द्वारा किया गया , तदोपरांत राखी सजाओ प्रतियोगिता के विजेताओं को नगद राशि का ऑनलाइन ट्रांसफर कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजेन्द्र जी लुंकड़ राष्ट्रीय अध्यक्ष बीजेएस एवं श्री मणीन्द्र जैन दिल्ली फ़िल्म निर्देशक तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में इं. डी सी जैन ज्ञानगंगा जबलपुर संरक्षक बीजेएस, डॉ. विमल कुमार जैन प्रांतीय अध्यक्ष बीजेएस, इं. अशोक पलंदी प्रांतीय सचिव बीजेएस, इं. के सी जैन प्रदेश प्रभारी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, डॉ. नीलम जैन पुणे, डॉ. ममता जैन पुणे, डॉ. सुनील संचय ललितपुर, इंजी.महेश जैन मकरोनिया सागर उपस्थित रहे।
राखी सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर कटनी से पलक जैन ने 1100 रुपये की राशि, द्वितीय स्थान पर कु. मुद्रा जैन मड़ावरा उत्तरप्रदेश ने 500 रुपये , तृतीय स्थान पर पूर्ती जैन ललितपुर उत्तरप्रदेश ने 300 रुपये की राशि प्राप्त की , वही 11 सांत्वना पुरस्कार भी सागर से नीतू गोयल, मेरठ से परम जैन, सागर से श्रीमती रानी जैन, हटा (दमोह) से शालिनी जैन, बुधना उत्तरप्रदेश से लावण्या जैन, खरगापुर से अहिंसा जैन, बैरन राजस्थान से अनीता जैन, भगवां से अंशुल जैन, विलहरा (सागर) से श्रीमती वृष्टि जैन, उदयपुर राजस्थान से कु. दिया कोठारी, भगवां से कु. प्रतीक्षा जैन को 100-100 रुपये के पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक पंकज कुमार जैन छतरपुर तथा जनर्लिस्ट मनीष विद्यार्थी द्वारा बताया गया कि इस प्रतियोगिता में 5 प्रदेशों मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तराखंड के करीब 97 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के प्रयोजक बीजेएस छतरपुर द्वारा सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।
शिक्षक दिवस पर शिक्षक की समाज मे भूमिका पर राजेश रागी संभागीय अध्यक्ष बीजेएस,
एड. मनोज जैन ग्वालियर, श्रीमती मीना जैन टीकमगढ़ आदि वक्ताओ ने अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. पी के जैन छतरपुर तथा आभार एड. संजय जैन छतरपुर द्वारा किया गया।
🙏 रत्नेश रागी (पत्रकार)
No comments