कोतवाली पुलिस की गश्त में सख्ती से भारी मात्रा में अबैध शराब की धरपकड़
विगत् दिनो थाना कोतवाली क्षेत्र में रात्री में हो रही चोरियों के खुलासा करने में कोतवाली पुलिस नें सफलता प्राप्त की थी इसी तारततम्य में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नें नवागत् थाना प्रभारी निरीक्षक संजय वेदिया को चोरियों के खुलासे के साथ साथ रात्री गश्त के दौरान सख्ती करनें के लिये निर्देशित किया था ताकि चोरियों के साथ साथ अन्य अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार थाना प्रभारी कोतवाली के द्वारा गश्त में लगे अधिकारी कर्मचारियों के साथ स्वयं रात्री में शहर में भृमण किया जाने लगा इसी दौरान दिनांक 16.09.21 से 17.09.21 की दरमयानी रात को कोतवाली पुलिस को गश्त के दौरान मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि नौगांव तरफ से दो व्यक्ति एक सफेद रंग की स्कूटी नंबर MP 16 MF 6820 मे अबैध शराब रखकर हमा गांव तरफ ले जा रहे है जो अधिकारियों को विश्वश्नीय सूचना प्रतीत होने से महोबा बाईपास ब्रिज के पास उक्त स्कूटी की धरपकड़ करनें के लिये थाना कोतवाली से रात्री गश्त में लगे अधिकारी कर्मचारी पहुंचे और संदिग्ध वाहन की तलाश की उसी दौरान नौंगाव तरफ से दो पहिया वाहन आते दिखा जो पुलिस को देखकर भागनें का प्रयास किया जिसको स्टाफ के साथ घेराबंदी कर रोकनें का प्रयास किया गया जो वाहन स्कूटी एक्टिवा पर बैठे दो लोगो में से एक पीछे वैठा व्यक्ति उतरकर अंधेरे का लाभ लेकर मौके से भागनें में सफल हो गया स्कूटी सफेद रंग की एक्टिवा क्र. MP 16 MF 6820 को चला रहा व्यक्ति को पुलिस नें पकड़ लिया जिसने अपना नाम संदीप रैकवार पिता बाबूलाल रैकवार उम्र 23 साल निवासी परवाही मोहल्ला वार्ड क्र. 26 थाना कोतवाली जिला छतरपुर का होना वताया स्कूटी को चैक करनें पर जो चालक आगे की तरफ स्कूटी की खाली जगह मे दो सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी रखे मिला बोरी को चैक किया जो एक सफेद रंग की बोरी मे खाकी रंग के गत्ते के चार कार्टून मिले जिनको समक्ष गवाहान खोलकर चैक किया जो प्रत्येक पेटी मे राजश्री मिरिन्डा देशी शराब मसाला के 48-48 क्वाटर कुल 192 क्वाटर कुल 34 लीटर 560 मिलीलीटर कीमती करीबन 19200 रुपये तथा दूसरी बोरी को खोलकर देखा जो संदीप के पीछे स्कूटी में बोरी मे तीन खाकी रंग के कार्टून जिनमे से तीन कार्टूनो मे 48-48 क्वाटर कुल 144 क्वाटर अग्रेंजी शराब गोवा विस्की के कुल 25 लीटर 920 मिलीलीटर कीमती करीबन 21600 रखे मिला कुल राजश्री मिरिन्डा देशी शराब मसाला एवं अग्रेंजी शराब गोवा विस्की मात्रा के कुल 336 क्वाटर, कुल 60 लीटर 480 मिलीलीटर, कीमती करीबन 40,800 रुपये लिये हुये मिला जो अनावेदक संदीप रैकवार से साथ में लिये हुये शराब के रखने एवं शराब के परिवहन के संवंध में लायसेंस एवं दस्तावेज चाहे गये जो दस्तावेज नहीं होना वताये एवं साथ में बैठे मौके से फरार हुये व्यक्ति का नाम पूछा जो उसने अपना नाम अफताफ निवासी बड़ी कुंजरहटी का होना वताया उक्त दोनो आरोपियों द्वारा अवैध रूप से बड़ी मात्रा में शराब का परिवहन करनें का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत दण्डनीय पाये जाने से बरामदशुदा शराब को जप्त किया गया एवं शराब लिये मिले व्यक्ति संदीप रैकवार को गिरफ्तार किया गया फरार आरोपी आफताफ निवासी बड़ी कुंजरहटी की तलाश जारी है । गिरफ्तारशुदा आरोपी संदीप रैकवार को माननीय न्यायालय में उपस्थित में प्रस्तुत किया गया उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक संजय वेदिया , उनि सुरेन्द्र मरकाम , आरक्षक रूपेश , आरक्षक उमेश , आरक्षक प्रशांत का सराहनीय योगदान रहा ।
No comments