ads header

Breaking News

पन्ना पुलिस ने चतुर्भुज मंदिर मे हुई चोरी का किया खुलासा आरोपी को गिया गिरफ्तार

   दिनांक 03 सितम्बर को फरियादी जीतेन्द्र कुमार मिश्रा निवासी किशोरंगंज मोहल्ला पन्ना ने थाना मे रिपोर्ट किया था कि धरमसागर स्थित चतुर्भुज मंदिर के दरवाजे का ताला तोडकर किसी अज्ञात चोर द्वारा मंदिर के अंदर रखा लोटा, घंटा,वं छोटी घंटी चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे चोरी का अपराध क्र 785/21 कामय किया जाकर विवेचना मे लिया गया। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना के निर्देशन मे बहादुर सिह बारीबा एसडीओपी पन्ना के मार्गदर्शन मे निरीक्षक अरुण कुमार सोनी थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया एवं अपने विश्वसनीय मुखबिर लगाये गये जो दिनांक 17.09.21 को मुखबिर सूचना पर मामले के संदेही आरोपियो को धर्मसगार तालाब मे पार्क के पास से अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई जिनके द्वारा दिनांक 02-03./09/21 के दरम्यानी रात चोरी करना बताया जिसके पास से चोरी गया माल मंदिर के दो घण्टा, व छोटी घंटी, पूजा का लोटा, आदि सामान कीमती 4500रूपये का बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय पन्ना पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अरुण कुमार सोनी, सउनि विक्रम सिह, सउनि रामकृष्ण पाण्डेय, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी यादव,आरक्षक, राजीव मिश्रा, वीरेन्द्र अहिरवार, महेन्द्र चडार, शिशुपाल नरवरिया, रविप्रकाश खरे, दीपप्रकाश सोनकिया व सायबर सेल के प्र.आर नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिग राहुल पाण्डेय का सरहानीय योगदान रहा है।

नाम पता आरोपी 

1. रोशन अली उर्फ गोलू पिता बशीर मोहम्मद उम्र 24 साल निवासी धर्म सागर तालाब के किनारे वार्ड नंबर 13 जिला पन्ना 

2. अयोध्या प्रसाद रैकवार पिता  रामदयाल रैकवार उम्र 27 साल निवासी छोटी माहोल थाना सिमरिया हाल धर्म सागर के तालाब के किनारे गुल्लायची मोहल्ला पन्ना


No comments