ads header

Breaking News

पुलिस चौकी घुवारा द्वारा एक व्यक्ति को अबैध कट्टा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

 श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर श्री सचिन शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम सिंह के निर्देशन में अबैध हथियारों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान श्रीमान एस0डी0ओ0पी0 महोदय बडामलहरा राजाराम साहू एवं थाना प्रभारी भगवां निरी0 के0के0 खनेजा के मार्गदर्शन में दिनांक- 20/09/21 के 10.30 सुबह सिंचाई कॉलोनी घुवारा में आरोपी संतोष पिता मोतीलाल अहिरवार उम्र 26 साल निवासी मखवां तालाब बंधा रोड घुवारा थाना भगवां के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं एक 315 बोर का जिंदा कारतूस जप्त  किया गया व आरोपी को गिरफ्तार किया गया है आरोपी के विरुद्ध थाना भगवां में अप0क्र0 180/21 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है आरोपी को माननीय न्यायालय बडामलहरा पेश किया गया है मामले की विवेचना जारी है 


पुलिस टीम-  उक्त कार्यवाही में उपनिरी0 धर्मेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी घुवारा, प्रआर0 32 रामप्रकाश, आर0 1295 राजीव सिंह, आर0 1074 अविनाश रिछारिया, आर0 1447 हरिसिंह, आर0 981 अनिल सिंह,आर0 446 वीरेन्द्र  सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही


No comments