थाना सिविल लाइन छतरपुर पुलिस द्वारा चंदू शिवहरे हत्याकांड के मुख्य शातिर अपराधी को हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ किया गिरफ्तार।
दिनांक 5/09/21 को सटई रोड जीवन ज्योति कॉलोनी निवासी चंदू उर्फ चंद्रप्रकाश शिवहरे कि उसके निवास पर चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी जिस पर थाना सिविल लाइन में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 302 ताहि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री सचिन शर्मा के द्वारा थाना सिविल लाइन प्रभारी उप निरीक्षक नितिन पाल के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया जिनके द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु हर संभावित स्थानों पर दबिश दी गई एवं विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर उक्त पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 6/8/21 को महोबा बाईपास रोड के पास फूला देवी मंदिर पर दबिश दी गई जहां हत्याकांड का आरोपी आशीष उर्फ निक्की अग्रवाल भागने का प्रयास करते हुए पकड़ा गया जिसको अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जिसमें आरोपी ने आपसी रंजिश के कारण चंदू शिवहरे की हत्या करना स्वीकार किया एवं आरोपी से घटना में प्रयुक्त हथियार एवं मृतक की मोटरसाइकिल बरामद किया । जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाएगा ।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचिन शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह व सी.एस.पी श्री लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सिविल लाइन नितिन पाल , उप. निरी. प्रमोद रोहित ,उप निरी. राजकुमार यादव, प्र.आर.बीरेंद्र व संजय आरक्षक बी.डी. यादव, राकेश बाल्मिकी,कुलदीप, फूल कुमार ,दिनेश,नरेश,माशूक महत्वपूर्ण भूमिका रही
No comments