वन अमले ने रेंत का अबैध उत्खनन कर परिवाहन कर रहे ट्रेक्टर ट्राली की जप्त
बड़ामलहरा ।वन बिभाग द्वारा जंगल एवं रेंत मार्फियाओ के बिरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गुजरी रात वन सीमा के अन्दर रेत का अबैध उत्खनन कर परिवाहन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर भारतीय वन अधिनियम के तहत कार्यवाही में लिया है ।
वनपरिक्षेत्राधिकारी आर.बी.खरे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि अनगौर बीट के कक्ष क्रमांक पी-67 मे स्थित नाले से रात में रेत का उत्खनन कर परिवाहन किया जा रहा है।उक्त सूचना पर टीम गठित कर सोमवार मंगलवार की दरम्यानी रात वन अमले ने दबिश देकर नाले से रेत से भरे पावर ट्रेक ट्रेक्टर क्रमांक M.P.16 AA 3574 को आरोपी के साथ पकड़ लिया ।
वन बिभाग द्वारा ट्रेक्टर ट्राली को जप्त कर आरोपी काशीराम पिता भिरवा कुशवाहा निवासी गरयारा (अनगौर) के बिरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 के अन्तर्गत पीओआर क्रमांक 623/15 के तहत कार्यवाही की जा रही है । वनपरिक्षेत्राधिकारी आर.बी.खरे के नेतृत्व में गठित टीम में वनपाल महेंद्र गोड़ के अलावा वनरक्षक भोलानाथ खरे,राहुल टिकरिया,भगीरथ रैकवार, ऋषि दुवे, अलोक पचोरी, वाहन चालक निर्भय सिंह आदि मौजूद रहे ।
No comments