अहिंसा परम वीर चक्र से सम्मानित हुए श्री प्रेमचंद जैन (प्रेमी)
सतना। विदित है कि राष्ट्रसंत आचार्य श्री विद्यासागर जी मुनि महाराज के शिष्य पूज्य निरयापक मुनि श्री योग सागर जी मुनि महाराज चार अन्य मुनि राज के साथ तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर जिला दमोह में चातुर्मास कर रहे हैं। आपके सानिध्य में कुंडलपुर तीर्थ क्षेत्र कमेटी द्वारा आयोजित बृहद धार्मिक आयोजन में दिगंबर जैन समाज दमोह एवं कुंडलपुर तीर्थ क्षेत्र कमेटी ने दयोदय गौशाला महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रेमचंद जैन (प्रेमी) जी को गौरक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करने एवं भारतवर्ष में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद से संचालित गौशालाओं को अनवरत रूप से संचालित करने में अपना सर्वत्र निछावर कर निस्वार्थ सेवा करने पर आपको अहिंसा परमवीर चक्र से सम्मानित करते हुए आपको सम्मान पत्र भेंट किया गया। सतना जैन समाज एवं सतना नगर के लिए यह गौरव की बात है। की आपके छोटे भाई इंजीनियर रमेश जैन दिगंबर जैन समाज सतना के अध्यक्ष,खजुराहो प्रबंध कमेटी के उपाध्यक्ष,एवं खजुराहो सर्वोदय तीर्थ न्यास के महामंत्री पद पर आसीन होकर धार्मिक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे।
No comments