गौवंश तस्करों पर पन्ना पुलिस की बङी कार्यवाही
दिनांक 02.09.2021 थाना प्रभारी शाह नगर निरीक्षक हरि सिंह ठाकुर को मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि एक कन्टेनर अबैध रुप से गाय बछडा भरकर कटने के लिये जा रहा है जो सूचना उक्त सूचना के बारे में बरिष्ट अधिकारयो को अवगत कराकर सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस फोर्स के मुखबिर के बताए स्थान पर पहुँचकर वाहन के आने का इंतजार किये जो एक कंटेनर तिदुनी हार तरफ से मेन रोड पन्ना कटनी तरफ आता दिखा कन्टेनर चालक पुलिस को देखकर भाग गया ,करीब 03.00 बजे कंटेनर क्रमांक एम.पी.07 एच.बी.1582 कन्टेनर खङा मिला जिसे के चैक किया गया जिसमे उक्त वाहन के कन्टेनर के पीछे 52 नग गौवंश बैल बछडा पटिया लगाकर दो परतो मे ठूस-ठूस कर क्रूरतापूर्वक भरे मिले जो म.प्र. गौवंश प्रतिषेध अधिनियम 2004, पशुओ के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 एंव मो.ब्ही.एक्ट के अंतर्गत दंडनीय धारा का पाए जाने से अपराध क्र. 241/21 कायम कर विवेचना मे लियागया ।
कंटेनर को श्री विद्यासागर गौरक्षा संवर्धन समिति पवई मे ले जाया जाकर गौवंश उतारे गए जो घायल अवस्था मे 52 नंग कराहते हुए पाए गए एँव 2 नंग बैल मृत अवस्था मे पाये गये जो पशु चिकित्साधिकारी पवई को मेडिकल परीक्षण वास्ते तहरीर देकर तलब कर उक्त गौवंश का मेडिकल परीक्षण कराया गया तथा मृत बैलो का तहरीर देकर पी.एम कराया गया बाद पी.एम सुरक्षार्थ स्थान पर दफनवाया गया एंव 52 नंग बैल बछडा गौवंश सुरक्षार्थ श्री विद्यासागर गौरक्षा संवर्धन समिति पवई मे रखवाया गया सुपुर्दगी रसीद प्राप्त किये
जप्ती - कंटेनर क्रमांक एम.पी.07 एच.बी.1582 कीमती करीब 10 लाख रूपए
सराहनीय योगदान- निरी0 हरिसिंह ठाकुर , उपनिरी0 , रवि सिहं , प्रज्ञा परौहा ,प्र.आर. हेमन्त रावत, आर0 रंजीत , गजेन्द्र , विजय, सुरेश यादव का सराहनीय योगदान रहा ।
रिपोर्टर रविन्द्र कुशवाहा अमानगंज
No comments