ads header

Breaking News

कोतवाली पुलिस के व्दारा कस्वा छतरपुर मे अवैध हथियार लिए युबक गिरफ्तार

 श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे थाना कोतवाली छतरपुर पुलिस के व्दारा  कस्वा छतरपुर मे जरिए मुखविर सूचना प्राप्त होने पर कोतवाली क्षेत्र के कडा की वरिया के पास घेराबंदी कर एक युवक को अवैध हथियार लिए खेरा बंदी कर पकडा उक्त युवक का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सलमान उर्फ अंजू पिता रमजान मंसूरी उम्र 25 साल निवासी मनिहारी मोहल्ला छतरपुर का होना बताया उक्त युवक से हथियार रखने का लायसेंस पूछा गया जो कोई लायसेंस ना होना बताया जो उक्त युवक से एक 12 बोर का देशी कट्टा एंव एक 12 बोर का जिन्दा कारतूस को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया एंव उक्त युवक का कृत्त धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का होने से उक्त युवक को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे प्रस्तुत किया गया उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक संजय वेदिया , उनि छत्रपाल सिंह , आरक्षक रामशरण त्रिपाठी का सराहनीय योगदान रहा ।


No comments