छतरपुर पुलिस द्वारा लगातार चोरी की वारदातों का खुलासा थाना कोतवाली पुलिस ने चार लाख रूपये का चोरी गया पिकअप वाहन बरामद कर, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
दिनाँक 27/28.09.21 को जवाहर रोड छतरपुर से अज्ञात आरोपीगण पाठक ट्रेडर्स आक्सीजन प्लाँट आफिस का ताला तोड़कर महिन्द्रा पिकअप वाहन क्रमांक-UP-95-B-3529 कीमती करीबन 4,00000/- रूपये का चोरी कर ले गये थे जिसकी रिपोर्ट फरियादी रामनरेश पाठक ने थाना कोतवाली मे की थी जिस पर अप.क्र.595/21 धारा-457,380 भा.द.वि. का अपराध पजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा चोरियों के मामलों मे खुलासा करने हेतु थाना प्रभारी कोतवाली निरी. संजय बेदिया को निदेशित किया गया था। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सचिन शर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस टींम द्वारा आज दिनाँक 30.09.21 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी मनोज उर्फ गुट्टे कोरी पिता विष्णु कोरी, उम्र 27 वर्ष, निवासी कड़ा की बरिया छतरपुर के कब्जे से मामले में चोरी गया पिकअप वाहन क्रमांक-UP-95-B-3529 कीमती *करीबन चार लाख रूपये का बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
उल्लेखनीय कार्यः- निरी. संजय बेदिया थाना प्रभारी कोतवाली छतरपुर, उनि. मनोज गोयल, सउनि. लोचन सिंह, आर. 413, रूपेश कुमार, आर.110, उमेश अग्निहोत्री, आर.1007, विकाश खरे के द्वारा तत्परता से कार्य करते हुये मामलें में चोरी गया पिकअप वाहन बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई।
No comments