ads header

Breaking News

थाना सिविल लाइन के बहु चर्चित हत्या कांड के मुख्य आरोपी 10000 के इनामी को किया गया गिरफ्तार*

 दिनांक 03/02/2021 को छोटे राजा उर्फ राघवेन्द्र सिंह नि0 ग्राम कुम्हारी थाना पवई जिला पन्ना, खुन्नू सिंह उर्फ विकाश सिंह नि0 ग्राम बमारी थाना बमीठा जिला छतरपुर, रानू राजा नि0 सीगौन थाना ईशानगर जिला छतरपुर, संजू उर्फ संजय सिंह नि0 ग्राम बमारी थाना बमीठा जिला छतरपुर ने अर्जुन सिंह टुरया एवं राकेश पाण्डेय पर जान से मारने की नियत से ताबड़ तोड़ गोलियां चलाई जिसमें अर्जुन सिंह की मृत्यु हो गई एवं राकेश पाण्डेय गंभीर रूप से घायल हो गया । मामले में अप0 क्रं0 67/2021 धारा 307,302,34 ता0हि0 कायम कर विवेचना में लिया गया । आरोपी घटना दिनांक से ही फरार थे, जिनकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर द्वारा विशेष टीम घटित की गई थी जिसके प्रयास से मामले का आरोपी संजू उर्फ संजय सिंह पूर्व में ‍गिर0 किया जा चुका था । श्रीमान्‍ पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन, श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में श्रीमान्‍ पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर द्वारा घटित टीम एवं मामले के विवेचक थाना प्रभारी सिविल लाइन के प्रयास से घटना के मुख्य आरोपी छोटे राजा उर्फ राघवेन्द्र सिंह पिता शंकर सिंह ठाकुर उम्र 35 साल नि0 ग्राम कुम्हारी थाना पवई जिला पन्ना को आज दिनांक 15/10/2021 को गिरफ्तार किया गया जिसे जीआर पर भेजने हेतु आज दिनांक को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।


No comments