थाना सटई पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर किया चोरी का खुलासा, एक अन्य वाहन चोर को भी किया गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में संपत्ति संबंधी अपराधों की धरपकड़ एवं पतारसी का अभियान संपूर्ण जिले में चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बिक्रम सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री शशांक जैन के निर्देशन में थाना सटई पुलिस टीम ने दिनांक 01/10/2021 को कस्बा सटई से चोरी गयी सीमेण्ट मिक्सर मशीन एवं थाना राजनगर क्षेत्र से चोरी गयी हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल को बरामद कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। इस प्रकार पुलिस द्वारा लगभग एक लाख बीस हजार रुपये का चोरी हुआ सामान बरामद किया गया है।
नाम पता आरोपीगण-
(1) संजय अहिरवार उर्फ संजू पिता मोतीलाल अहिरवार उम्र 24 साल निवासी ग्राम ज्वाना थाना सटई जिला छतरपुर (म.प्र.)
(2) कृष्ण प्रताप सिंह पिता शंकर सिंह उम्र 20 साल निवासी ग्राम ज्वाना थाना सटई जिला छतरपुर (म.प्र.)
पुलिस टीम में स.उ.नि. शिव प्रताप सिंह भदौरिया, प्र.आर. 709 नसीम खांन, प्र.आर. 990 सुहेल हाशमी, प्र.आर. 420 प्रेमकिशोर त्रिवेदी, आर. 195 दानिस अली, आर. 556 वीरपाल, आर. 115 अरविन्द रावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments