ads header

Breaking News

कोतवाली थाना पुलिस की लगातार सफलता जिला अस्पताल से चोरी गई मोटर साइकिल को 24 घंटे के अंदर बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 दिनाँक 14.10.2021 को फरियादी रानरेश दुबे, निवासी अगरा, थाना सटई का अपनी पुत्री का इलाज कराने जिला अस्पताल आया था, जो अस्पताल में अपनी मोटर साइकिल खड़ी कर बच्ची का इलाज कराने अंदर चला गया वापस आने पर अज्ञात चोर उसकी हीरोहोण्डा सी.डी. डाँन मोटर साइकिल नंबर-एम.पी.16/एम.बी.-4556 चोरी कर ले जा चुके थे। जिसकी रिपोर्ट फरियादी रामनरेश दुबे ने थाना कोतवाली में की थी जिस पर अप.क्र.636/21 धारा-379 भा.द.वि. का अपराध पजीबद्ध किया गया। 

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा चोरियों के मामलों में शीघ्र ही खुलासा करने हेतु थाना प्रभारी कोतवाली निरी. संजय बेदिया को निर्देशित किया गया है। श्री विक्रम सिंह अति. पुलिस अधीक्षक छतरपुर एवं श्री लोकेन्द्र सिंह ठाकुर नगर पुलिस अधीक्षक छतरपुर के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली एवं थाना सिविल लाइन छतरपुर की संयुक्त टींम के द्वारा आज दिनाँक 15.10.21 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी सौरभ चौरसिया पिता राजेश चौरसिया, उम्र 19 वर्ष, निवासी बजरंग नगर छतरपुर के कब्जे से मामले में चोरी गई हीरोहोण्डा सी.डी. डाँन मोटर साइकिल नंबर-एम.पी.16/एम.बी.-4556, कीमत 50,000/- रूपये की 24 घंटें के अंदर बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपी को जेल भेजा गया है।   

उल्लेखनीय कार्यः- निरी. संजय बेदिया थाना प्रभारी कोतवाली छतरपुर, निरी. पुष्पेन्द्र मिश्रा थाना प्रभारी सिविल लाइन, उनि. मनोज गोयल,  प्र.आर.521, राजेश पाठक, आर.277, अशोक कुशवाहा के द्वारा तत्परता से कार्य करते हुये मामलें में चोरी गई मोटर साइकिल बरामद में सफलता प्राप्त की है।


No comments