24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया चोरी का खुलासा कस्बा सिमरिया
दिनांक 5/10 /2021 को फरियादी आशीष दुबे पिता अनंत राम दुबे निवासी दनवारा हाल सिमरिया द्वारा थाना सिमरिया में आकर रिपोर्ट लेख कराई गई कि कस्बा सिमरिया में लोक सेवा केंद्र चलाता हूं एवं तहसील सिमरिया के सामने दुकान में रजिस्ट्री लेखन का काम कंप्यूटर से करता हूं बीती रात्रि दिनांक 4/10 /21 को दुकान बंद करके ताला लगाकर ग्राम दनवारा चला गया था तो सुबह आकर देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है एवं दुकान से सीपीयू ,एक एलईडी ,एक माउस, दो साउंड सिस्टम एवं दो प्रिंटर कुल कीमती ₹81000 का सामान कोई अज्ञात चोर ताला तोड़कर चुरा कर ले गया है शिकायतकर्ता की रिपोर्ट पर थाना सिमरिया में अपराध क्रमांक 378/21 धारा 457 ,380 आईपीसी के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया था। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना श्री धर्मराज मीना एवं एसडीओपी महोदय पवई श्री रक्षपाल सिंह यादव के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में कस्बा में पूर्व में हुई चोरी एवं उनमें संलिप्त आरोपियों से पूँछताछ किए जाने पर उपरोक्त चोरो द्वारा चोरी कबूल करना एवं चोरी किया संपूर्ण मशरूका आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है एवं आरोपीगण के विरुद्ध प्रथक से निगरानी फाइल खोली जा रही है। उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक संदीप भारती, कार्यवाहक उप निरीक्षक श्री बीएल पांडे, सउनि राम मोहन सिंह, प्रधान आरक्षक अजय मिश्रा,आरक्षक श्याम सिंह आरक्षक अनिल गर्ग, आरक्षक बलवंत सिंह , आरक्षक अतुल एवं राजेश दहायत का महत्वपूर्ण योगदान रहा
No comments