5000 हजार के फरारी इनामी आरोपी को किया कट्टे कारतूस के साथ गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचिन शर्मा ,श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम सिंह एवं sdop खजराहो श्री मनमोहन सिंह के दिशा निर्देश पर कार्यवाही की गई है।
आज दिनांक को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि सिविल लाइन थाना का 76/20 धारा 307,452,294,34 ipc का फरार आरोपी हरेंद्र चौहान निबासी नदया का पाय तिगड्डा पर एक अवैध कट्टा एक जिंदा कारतूस लिए घूम रहा है। जिससे मुखबिर की बताई सूचना के आधार पर मुखबिर द्वारा बताय स्थान पर खड़ा मिला जो पुलिस को देख कर भागने लगा जिससे हमराही पुलिस बल की सहायता से घेरकर पकड़ा गया । कट्टे कारतूस को आरोपी हरेंद्र चौहान के कब्जे से बिधिबत जप्त करते हुए आरोपी पर थाना राजनगर में अपराध क्रमांक 298/21 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी राजनगर पंकज शर्मा, सब इंस्पेक्टर कल्याण सिंह,asi विनोद सिंह, आरक्षक संजय सिंह, आरक्षक राजबहादुर, आरक्षक रामवीर , आरक्षक चालक नारायण सिंह की अहिम भूमिका रही।
No comments