ads header

Breaking News

समाजसेवी बनकर शादी कराने का झांसा देकर भोली भाली लड़कियों को वेश्यावृत्ति के बेचने बाले गिरोह के 6 सदस्यों को छतरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर किया पर्दाफाश

गिरोह भोली भाली लड़कियों  को कोर्ट मैरिज करवाने के नाम पर  शादी के दस्तावेज तैयार कर वेश्यावृत्ति करवाने के लिए बेच देते थे



दिनांक 30.9.2021 को पीड़िता ने थाना मातगुआ पहुंच कर बताया की वह जबलपुर की रहने वाली है कक्षा 8 तक पढ़ी है वीरेंद्र यादव जो मेरा मुंह बोला भाई  है वह मेरे घर अपने दोस्त जयप्रकाश पटेल, पप्पू गंधर्व, डाल सिंह, के साथ आया और उन्होंने कहा कि बेटा हम आपकी बहुत अच्छे परिवार में शादी करवा देते हैं वह परिवार जबलपुर वाली मैडम जो समाज सेवा का काम करती हैं  उनका रिश्तेदार है इसके बाद मैं दिनांक 18.9. 2021 को चारों के साथ जबलपुर वाली मैडम के रिश्तेदार से शादी करने के लिए छतरपुर आ गई चारों मुझे छतरपुर न्यायालय ले गए जहां पर दो लड़के खड़े थे जिनमें से एक का नाम पप्पू निवासी मातगुवा दूसरे का नाम संतोष पाल निवासी सहस नगर बताया उन्होंने कहा कि संतोष से हम आपकी शादी करवा देते हैं जिसके बाद मैंने कहा की मैडम ने यह कैसा लड़का देखा है यह तो लंगड़ा है मुझे इससे शादी नहीं करनी है तब उन लोगों ने कहा यह बहुत अच्छा पैसे वाला है तो मैं हमेशा खुश रखेगा तब इनकी बातों में फंस कर मैंने शादी के लिए हां कर दिया तब डाल सिंह ने मुझसे कहा हम तुम्हारी अभी कोर्ट मैरिज करवा देते हैं तब एक वकील के समक्ष दाल सिंह मेरा भाई बन कर मेरे शादी के कागज स्टांप पर तैयार करवा कर उनका कागजों के ऊपर मेरे और संतोष पाल के दस्तखत करवा कर उन्होंने कहा तुम्हारी कोर्ट मैरिज हो गई है जिसके बाद चारों जयप्रकाश पटेल पप्पू गंधर्व वीरेंद्र यादव डाल सिंह वहां से वापस चले गए मैं संतोष पाल के साथ सहस नगर उसके घर आ गई रात में मिली भाभी ने मुझे बताया की मम्मी की तबीयत खराब है तब मेरे द्वारा संतोष को बताया गया की मम्मी की तबीयत खराब है उन्हें देखने के लिए चलते हैं  संतोष बोला की मैंने तुझे धंधा करवाने के लिए उन चारों से ₹80000 में खरीदा है तू अब यहां से कहीं भी नहीं जा सकती है संतोष ने मुझे घर के अंदर से जबरदस्ती बंद कर दिया आज जब मुझे मौका मिला है तब मैं भागकर थाने आई हूं फरियादीया की रिपोर्ट पर से थाना मातगुआ पर अपराध क्रमांक 182 /21 धारा 344 366 368 370 370 क 420 34 अनैतिक दुर्व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 5 अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3(2)(5) के तहत पंजीबद्ध किया गया जिसको अत्याधिक गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी मातगुवा उपनिरीक्षक सिद्धार्थ शर्मा के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के संबंध में जानकारी दी गई घटना की गंभीरता को लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचिन शर्मा के मार्गदर्शन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम सिंह श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ए जे के श्री शशांक जैन के निर्देशन में थाना प्रभारी बड़ा मलहरा निरीक्षक जगतपाल सिंह थाना प्रभारी बक्सवाहा निरीक्षक धनसिंह नलवाया थाना प्रभारी मातगुआ उपनिरीक्षक सिद्धार्थ शर्मा उपनिरीक्षक अमित मिश्रा के नेतृत्व में चार टीमें गठित आरोपियों को अति शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया जिसके  परिपालन में प्रकरण सदर की आरोपी


1 जयप्रकाश पटेल उर्फ प्रकाश राय पिता रामनाथ राय उम्र 55 साल निवासी रामपुर जबलपुर

2 डाल सिंह पिता दालसिंह उम्र 46 साल निवासी ग्राम हिनौती थाना तेजगढ़ जिला दमोह

 3 पप्पू उर्फ तुलसीदास पिता शिवप्रसाद गंधर्व उम्र 30 साल निवासी कचूरिया थाना पटेरा जिला दमोह

4 धीरु उर्फ वीरेंद्र यादव पिता झलकन उम्र 34 साल निवासी ग्राम मगराई थाना जबेरा जिला दमोह

5 पप्पू पिता भुजबल परमार उम्र 36 साल निवासी मातगवा

6 संतोष पाल पिता लक्ष्मण  उम्र 32 साल निवासी ग्राम सहसनगर थाना मातगुआ 


को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया की पीड़िता को जबलपुर निवासी  महिला के द्वारा जो समाज सेवा का काम करती है उक्त महिला के माध्यम से शादी का झांसा देकर वीरेंद्र यादव पप्पू उर्फ तुलसीदास जयप्रकाश पटेल डाल सिंह लेकर छतरपुर आये जहां पर डाल सिंह पीड़िता का भाई बनकर पीड़िता व आरोपी संतोष पाल के शादी के फर्जी दस्तावेज तैयार कर पीड़िता को बताया कि उसकी कोर्ट मैरिज संतोष से करवा दी गई है इसके बाद पप्पू परमार, वीरेंद्र यादव, जयप्रकाश पटेल, पप्पू उर्फ तुलसीदास पीड़िता को बेचने में मिले ₹80000 लेकर उन पैसों को आपस में बांट कर वापस चले गए पीड़िता को वेश्यावृत्ति करने हेतु संतोष पाल निवासी सहस नगर के साथ भेज दिया जिसके बाद आरोपी संतोष पाल उसे घर के अंदर बंद करके रखा मौका मिलने पर पीड़िता भागकर थाना मातगुआ पहुंची प्रकरण सदर के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पीड़िता को बेचने में मिले पैसे को जप्त किया गया है एवं संतोष पाल के कब्जे से शादी के फर्जी दस्तावेज जप्त किए गए हैं सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है


आरोपी डाल सिंह पूर्व में भी लड़कियों की हेरा फेरी मे सलिप्त रहा है जिस पर थाना हनुमान ताल जबलपुर में अपराध पंजीबद्ध है


उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी बड़ा मलहरा निरीक्षक जगतपाल थाना प्रभारी बक्सवाहा निरीक्षक धन सिंह नलवाया थाना प्रभारी मातगुआ उपनिरीक्षक सिद्धार्थ शर्मा उपनिरीक्षक अमित मिश्रा उपनिरीक्षक स्वर्णप्रभा उप निरीक्षक क्रांति जाटवसहायक उपनिरीक्षक राजेश द्विवेदी मनमोहन मार्को आरक्षक अंकित कुलदीप अरुण अरविंद प्रीति गॉड की महत्वपूर्ण भूमिका रही


 

No comments