तहसीलदार सुनील वर्मा ने अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी*
तहसीलदार सुनील वर्मा ने जबसे महाराजपुर तहसील की कमान संभाली है तभी से अपनी कार्यवाहियों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं तहसीलदार सुनील वर्मा द्वारा निरंतर कार्यवाही से माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है अपने सख्त रवैए एवं बेखौफ कार्यवाही की वजह से तहसीलदार सुनील वर्मा जाने जाते हैं जबसे महाराजपुर तहसील में आए है तब से तहसील की व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त हो गई है राजस्व प्रकरणों को तेजी से निपटाया जाने लगा है एवं दलाली घूसखोरी जैसी भ्रष्टाचार की प्रथाओं पर पूर्णतया लगाम लगाने में सफलता हासिल की है रेत माफियाओं पर भी अवैध खनन और परिवहन पर लगातार कार्यवाही जारी है तहसीलदार सुनील वर्मा द्वारा एक महिन्द्रा ट्रैक्टर ट्राली में बगैर पिटपास और रायल्टी के गिट्टी ले जाते हुए पकड़कर कार्यवाही की गई जिसपर मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम 1996 के संशोधित प्रावधान एवं मध्यप्रदेश उत्खनन परिवहन भंडारण नियम 2006 के संशोधित प्रावधानों तहत कार्यवाही कर थाना महाराजपुर के सुपुर्द कर दिया गया
No comments