गौरी तिवारी बनी सनातन वाहिनी महिला युवा मोर्चा की जिला अध्यक्ष और अपनी अगुआई में कराया भव्य कन्या भोज एवं भंडारा
राष्ट्रीय सनातन वाहिनी जिलाध्यक्ष दिवाकर ताम्रकार ने बताया कि छतरपुर जिला में युवा महिला मोर्चा कार्यकारणी घोषित हुई जिसमें गौरी तिवारी जी जिलाध्यक्ष एवं आयुषी पाठक बनी जिला महासचिव पूर्ण कार्यकारी जल्द घोषित होगी। तत्पश्चात अष्टमी के दिन पीतांबरा देवी मंदिर में वाहिनी द्वारा भव्य भंडारा एवं कन्याभोज कराए गया। और आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। जिसमें नितिन पांडे (सयोजक), किशन अग्रवाल (सलाहकार), नितिन ताम्रकार (उपाध्यक्ष), शांतनु ताम्रकार (सह सायोजक), दीपू सिंधी (महासचीव), अमन सोनी (मीडिया प्रभारी), रोहित जैन एवं समस्त स्वयं सेवक मौजूद रहे
No comments