चोरी के आरोपी गिरफ्तार
दिनांक 26/08/2021 को फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पिपट मे अज्ञात आरोपीगण के विरुद्द अप क्र 75/21 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया था । फरियादी द्वारा संदेही दीपक यादव व धूराम यादव निवासी अलगाना को बताये जाने पर संदेहियो से आज दिनांक 08/10/2021 को चोरी गये माल मसरुका व अपराध के संबंध मे पूछताछ करने पर संदेहियो द्वारा जुर्म घटित करना स्वीकार किये जाने से आरोपी दीपक यादव पिता बंदू यादव उम्र 24 साल व धूराम यादव पिता शंकर यादव उम्र 26 साल निवासीयान ग्राम अलगाना थाना पिपट जिला छतरपुर (म.प्र.) के कब्जे से पृथक पृथक चोरी गयी अर्थफेस की सम्मरशियल मोटरे , साटा ( प्लास्टिक पाईप), केबिले , रस्सा कुल मसरुका 30 हजार रुपये का जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया था आरोपीगण को अपराध सदर मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बिजावर जे आर पर पेश किया गया । उक्त कार्यवाही श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर के मार्गदर्शन एवं श्रीमान् SDOP महोदय बिजावर के नेतृत्व मे थाना पिपट से उनि राजकुमार लिटौरिया थाना प्रभारी पिपट ,सउनि जे पी अहिरवार , सउनि सीताराम घोष, कार्यवाहक प्रआर पुरुषोत्तम , आरक्षक ओमप्रकाश , दयाराम , मनोज सैनिक महादेव की अहम भूमिका रही ।
No comments