खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत....
खजुराहो एयरपोर्ट में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान पृथ्वीपुर चुनाव प्रचार के बाद खजुराहो आए जहां पर उनका स्थानीय वा जिला के कार्यकर्ताओं के द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया तथा स्थानीय कार्यकर्ताओं ने खजुराहो एयरपोर्ट में फ्लाइट शुरू करने एवं पर्यटन को लेकर भी महत्वपूर्ण चर्चा की जिस को मुख्यमंत्री महोदय ने बड़े ही ध्यान से सुना । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह भोपाल से विशेष वायुयान के माध्यम से खजुराहो पहुंचे और खजुराहो से हेलीकॉप्टर के द्वारा पृथ्वीपुर तथा पृथ्वीपुर से सायंकाल वापस फिर खजुराहो एयरपोर्ट आए जहां से वह विशेष विमान के द्वारा भोपाल के लिए रवाना हो गए, इस अवसर पर जिले के आला अधिकारियों में जिला कलेक्टर शैलेंद्र सिंह , आईजी विवेक राज सिंह ,जिला पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, राजनगर एसडीएम डी.पी द्विवेदी एवं खजुराहो एसडीओपी श्री मनमोहन सिंह बघेल के अलावा प्रशासनिक अधिकारी इस अवसर पर विशेष तौर पर उपस्थित थे । खजुराहो एयरपोर्ट में आज प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री डॉ रामकृष्ण कुसमरिया, जिला अध्यक्ष मलखान सिंह, जिला उपाध्यक्ष दिनेश गौतम, जिला मंत्री संजय रैकवार, खजुराहो मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह परिहार, बमीठा मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र अवस्थी, वरिष्ठ भाजपा नेता रामगोपाल शर्मा, कमलेश उपाध्याय , अविनाश पटेल , बृज गोपाल अवस्थी टिकुरी, दिनेश अग्निहोत्री, भैया जी अचनार, राम जी उपाध्याय, मुकेश पांडे, अर्जुन पांडे, राकेश अहिरवार सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे । राजीव शुक्ला पत्रकार खजुराहो
No comments