जश्ने ईदमिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में हुजूर साहब की पैदाइश के उपलक्ष्य में मुस्लिम समाज ने आपाजी ब्लड ग्रुप के माध्यम से लगाया रक्तदान शिविर
आपाजी ब्लड ग्रुप के संचालक रफत खान ने बताया की छतरपुर के इतिहास में पहली बार हुजूर की पैदाइश वाले दिन रक्तदान का कैम्प आयोजित हुआ है जिसमे मुस्लिम युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला इस रक्तदान का उद्देश्य जरुतमंदो की मदद के लिए और इस पवित्र दिन को और यादगार बनाने के लिए था,आज रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका सी एम ओ ओमपाल सिंग भदौरिया ,CHMO डॉ विजय पथोरिया,RMO डॉ आर पी गुप्ता ,विपिन अवस्थी संगम सेवालाय उपस्तिथ रहे,आज के रक्तदान शिविर में सोलह लोगो ने अपना रक्तदान किया उन सभी को मुख्य अतिथियों ने और आपा जी ब्लड ग्रुप ने बधाइयां और मुबारकबाद दी और आगे हर साल इस कार्यक्रम को इससे अच्छे रूप में करने की आशा जताई,साथ ही आज के कार्यक्रम में ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी,रक्तवीर सेवा दल अमित जैन, अब्बास अली ,आरिफ सौदागर,अजमेरी खान,रफीक खान,फरहान खान,शाहबाज़ चौधरी,राहुल राय ,सकेब खान ,अबसार खान,शेख बंटू,अमित गुप्ता और ब्लड बैंक स्टाफ का बराबर सहयोग रहा ,आपाजी ब्लड ग्रुप सभी का कोटि कोटि आभार व्यक्त करती है और आगे भी ऐसे शिविर लगाने की व रक्तदान करते रहने की उम्मीद करती है सभी का पुनः आभार
No comments