ads header

Breaking News

जश्ने ईदमिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में हुजूर साहब की पैदाइश के उपलक्ष्य में मुस्लिम समाज ने आपाजी ब्लड ग्रुप के माध्यम से लगाया रक्तदान शिविर

 आपाजी ब्लड ग्रुप के संचालक रफत खान ने बताया की छतरपुर के इतिहास में पहली बार हुजूर की पैदाइश वाले दिन रक्तदान का कैम्प आयोजित हुआ है जिसमे मुस्लिम युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला इस रक्तदान का उद्देश्य  जरुतमंदो की मदद के लिए  और इस पवित्र दिन को और यादगार बनाने के लिए था,आज रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका सी एम ओ ओमपाल सिंग भदौरिया ,CHMO डॉ विजय पथोरिया,RMO डॉ आर पी गुप्ता ,विपिन अवस्थी संगम सेवालाय उपस्तिथ रहे,आज के रक्तदान शिविर में सोलह लोगो ने अपना रक्तदान किया उन सभी को मुख्य अतिथियों ने और आपा जी ब्लड ग्रुप ने बधाइयां और मुबारकबाद दी और आगे हर साल इस कार्यक्रम को इससे अच्छे रूप में करने की आशा जताई,साथ ही आज के कार्यक्रम में ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी,रक्तवीर सेवा दल अमित जैन, अब्बास अली ,आरिफ सौदागर,अजमेरी खान,रफीक खान,फरहान खान,शाहबाज़ चौधरी,राहुल राय ,सकेब खान ,अबसार खान,शेख बंटू,अमित गुप्ता और ब्लड बैंक स्टाफ का बराबर सहयोग रहा ,आपाजी ब्लड ग्रुप सभी का कोटि कोटि आभार व्यक्त करती है और आगे भी ऐसे शिविर लगाने की व रक्तदान करते रहने की उम्मीद करती है सभी का पुनः आभार






No comments