ads header

Breaking News

आइसना पत्रकार संगठन ने मनायी गांधी जयंती । बापू के विचारो पर चलने का लिया संकल्प । जिलाध्यक्ष पत्रकार कवि विवेक भास्कर ने काटा केक ।

 निवाडी :-- राष्ट्रपति महात्मा गांधी जी की जयंती महोत्सव को आइसना पत्रकार संगठन के बैनर तले स्थानीय गांधी चौराहे पर धूमधाम के साथ मनाया गया ।

आइसना जिलाध्यक्ष पत्रकार कवि विवेक भास्कर की मौजूदगी में जिले के पत्रकारो सहित नगर के सैकडों युवाओ ने महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते बापू के सिध्दांत आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया है ।

जिले के चर्चित आइसना पत्रकार संगठन निवाडी जिलाध्यक्ष कवि विवेक भास्कर के जन्मोत्सव को उपस्थित गणमान्य नागरिक युवाओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया है ।

कवि भास्कर ने बापू के सिद्धांत आदर्शों पर चलने का संकल्प लेते हुए केक काटते हुए कहा कि 

महात्मा गांधी बापू के त्याग और बलिदान से हर कोई वाकिफ है बापू ने बिना हथियार उठाए भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराते विचारिक शक्ति से सशक्त किया है ।

श्री भास्कर ने कहा कि न्याय और अहिंसा की  राह पर चलते हुए कठिन से कठिन कार्य भी आसानी से  किए जा सकते हैं। उनका कहना कि, 'जब भी आपका सामना किसी विरोधी से हो, तो उसे प्रेम से जीतें । 

महात्मा गांधी जी की जयंती उपरांत आइसना पत्रकार संगठन निवाडी जिलाध्यक्ष कवि विवेक भास्कर ने संविधान निर्माता डा.भीमराव अम्बेडकर चौराहे पर पहुंचकर बाबा साहब को नमन करते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।

यह रहे मौजूद ।

पत्रकार सद्दाम , विकास भास्कर , संजीव कुशवाहा , नीरेन्द्र दांगी , हर्ष खरे , तिलक राज अहिरवार , पंडित नरेन्द्र कटारे , सुमित यादव , प्रिंस सिंह , अभय वर्मा , मुंशी ,  अभिनय वर्मा , राघव चौधरी , मनोहर रजक , विवेक रैकवार , रविन्द्र , प्रिंस कोरी , रितिक राय , शंकर अहिरवार , नीतेश वंशकार , अनुकूल तिवारी , वैभव दीक्षित , अभिषेक चौधरी , लव नापित , मुलायम सिंह , सुरेश तिवारी , गौरव , पृथ्वीराज सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे





No comments